Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: आजकल टीवी शोज की कहानी फिल्मों और सीरीज से ज्यादा चर्चा में रहती है. टीवी पर इन दिनों कई ऐसे शोज आ रहे हैं, जो लोगों के बीच छाए हुए है. शो कि कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसी लिस्ट में एक नाम है 'गुम है किसी के प्यार में' शो का, जिसकी कहानी ने इन दिनों दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट इसकी कहानी को दिन ब दिन दिलचस्प बनाती जा रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है.
रजत को आएगा सवि पर गुस्सा
रजत जैसे ही सो कर उठता है. उसको वहीं पुरानी बातें याद आ जाती है. जिसके बाद वो गुस्सा हो जाता है और सामान गिराने लगता है. जिसके बाद सवि रजत को बोलती है कि मैं आपका सिर दबा देती हूं. जिसके बाद रजत बोलता है कि उसका सिर वो खुद ठीक कर लेगा.
सई से झुठ बोलेगी सवि
वहीं सई बोलती हैं की उसके स्कूल में ड्राइव है. आप लोग आओगे ना. जिसके बाद सब लोग कहते हैं कि हां आएंगे. वहीं सवि के फोन पर भावी का मैसेज आता है और सवि सई को मना कर देती है कि वो नहीं आ पाएगी. जिसके बाद रजत को उस पर शक हो जाता है और वो बोल देता है कि सई से ज्यादा जरूरी क्या आ गया, तो वो बहाना मार देती है. वहीं वो भावी से मिलने के लिए जाती है और वहीं रजत भी पहुंच जाता है और दोनों को साथ में देख लेता है.
रजत को छोड़ भावी से शादी करेगी सवि
अपकमिंग एपिसोड में वहीं सवि भावी से बोलती है कि लकी से बात हुई क्या तापसी केस वापस लेने के लिए मान गई है क्या. जिसके बाद वो बोलता है कि हां सब हो गया है. जिसके बाद वो उसको हग कर लेती हैं और उसे थैंक यू और लव यू भी बोलती है. जिसके बाद वो बोलता है कि इतना प्यार करती है तो शादी कर लें मुझसे. सवि बोलती है कि तेरे लिए तो मैं अपनी बेटी और पति को छोड़ दूं और वहीं ये सारी बातें रजत सुन लेता है और उसका दिल टूट जाता है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सचिन-सेली का दिखेगा रोमांस, चाचा फसेंगे जाल में