/newsnation/media/media_files/2025/03/20/FlE08kctRCPEhpmnQVvY.jpg)
फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के माधुरी दीक्षित से जुड़े किस्से को एक्टर रंजीत ने शेयर किया
प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म का एक सीन आज भी रंजीत (Ranjeet) को याद है. वो सीन जहां उन्हें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ एक जबरदस्ती वाला मोमेंट शूट करना था. ये सीन शूट तो हो गया लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने रंजीत को भी झकझोर कर रख दिया.
माधुरी की आंखों से झर-झर बहने लगे थे आंसू
रंजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब ये इंटीमेट फोर्सफुल सीन शूट हुआ तो माधुरी दीक्षित की आंखों से आंसू बहने लगे. वो लगातार रोती रहीं. वो इस सीन से इतनी इमोशनली अफेक्ट हो गई थीं कि उन्हें खुद को संभालना मुश्किल हो गया था.
ये भी पढ़ें: 'सबसे बड़ी भटकती आत्मा', आखिर स्वरा भास्कर ने बेटी की मां बनने के बाद क्यों कही ये बात?
रंजीत बोले- मैं खुद डर गया था
रंजीत ने कहा 'मैंने जैसे ही वो सीन किया और कैमरा कट हुआ. मैं खुद डर गया. माधुरी रो रही थीं और मैं समझ नहीं पा रहा था कि उन्हें कैसे संभालूं. मैंने तुरंत जाकर माफी मांगी और कहा कि ये सब स्क्रिप्ट का हिस्सा था.'
ये भी पढ़ें: Suspense Movies on Prime Video: इन फिल्मों में मिलेगा भरपूर सस्पेंस का मजा, क्लाइमेक्स देख उलझ जाएगा दिमाग
‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में थी ये इमोशनल इन्टेंसिटी
1989 में आई प्रेम प्रतिज्ञा (Prem Pratigya) में मिथुन चक्रवर्ती (Actor Mithun Chakraborty) और माधुरी दीक्षित की जोड़ी थी. फिल्म की कहानी में एक बेहद इमोशनल टर्न आता है जब रंजीत का किरदार माधुरी के साथ जबरदस्ती की कोशिश करता है, हालांकि ये सीन कहानी की डिमांड थी लेकिन इसने रियल लाइफ में दोनों एक्टर्स को हिला दिया.
माधुरी के लिए ये अनुभव बहुत भारी था
रंजीत ने बताया कि वो सीन भले ही रील का था लेकिन माधुरी के लिए वो रियल जैसा था. उस पल की सच्चाई आज तक उन्हें याद है. उन्होंने कहा कि माधुरी जैसी प्रोफेशनल एक्ट्रेस का इस तरह टूट जाना बताता है कि एक्टिंग सिर्फ स्क्रिप्ट नहीं होती. कभी-कभी किरदार दिल पर असर छोड़ जाते हैं.