जब इस वजह से ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में कर लिया था बंद, अभिनेता के संघर्ष की कहानी बताते हुए इमोशनल हो गए पिता

राकेश रोशन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे हकलाने की समस्या से जूझते हुए ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. एक पिता के रूप में उन्होंने अपने बेटे की तकलीफ को बेहद इमोशनल अंदाज में शेयर किया.

राकेश रोशन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे हकलाने की समस्या से जूझते हुए ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. एक पिता के रूप में उन्होंने अपने बेटे की तकलीफ को बेहद इमोशनल अंदाज में शेयर किया.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
hrithik roshan rakesh roshan podcast

ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन Photograph: (Social Media)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज भले ही बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं लेकिन उनकी सफलता के पीछे एक लंबा संघर्ष छिपा है. हाल ही में उनके पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने एक पॉडकास्ट (Podcast) में बेटे की जिंदगी का एक इमोशनल किस्सा शेयर किया, जिसने सबका दिल छू लिया .

Advertisment

हकलाने की वजह से खुद को किया था लॉक

पॉडकास्ट के दौरान राकेश रोशन ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब ऋतिक अपने बोलने की परेशानी को लेकर इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. राकेश रोशन ने कहा- 'उसे स्टैमरिंग की समस्या थी, वो बहुत स्ट्रगल करता था. एक बार उसने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया था.'

'थैंक यू दुबई' - राकेश रोशन का खास जिक्र

इस बातचीत में राकेश रोशन ने एक खास लाइन कही जो चर्चा में आ गई है. उन्होंने कहा- 'बस इतना कहना है, थैंक यू दुबई'. हालांकि इस लाइन का संदर्भ उन्होंने विस्तार से नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि ये उनकी उस भावनात्मक जर्नी का हिस्सा है जिसमें उनके बेटे ने अपनी कमजोरी को ताकत में बदला.

स्टार बनने से पहले की जद्दोजहद

आज ऋतिक रोशन जिस कॉन्फिडेंस से स्क्रीन पर नजर आते हैं, उसके पीछे की ये दर्दभरी कहानी उनके फैंस के लिए बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने खुद कई बार कहा है कि उन्होंने हकलाने की समस्या को पार करने के लिए काफी थैरेपी ली और खुद पर बहुत मेहनत की. ये उनकी लगन और आत्मविश्वास का ही नतीजा है कि आज वो सुपरस्टार हैं.

फैंस के लिए एक सीख

यह किस्सा उन सभी के लिए एक सीख है जो कभी अपनी कमजोरियों से घबराते हैं. ऋतिक रोशन जैसे स्टार की कहानी बताती है कि कोई भी चुनौती आपको रोक नहीं सकती. बस हिम्मत और मेहनत की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Suspense Movies on Prime Video: इन फिल्मों में मिलेगा भरपूर सस्पेंस का मजा, क्लाइमेक्स देख उलझ जाएगा दिमाग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan Rakesh Roshan Podcast stammering struggle
      
Advertisment