इधर युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, उधर हार्दिक पंड्या का नताशा संग रिश्ते पर छलका दर्द, बोले- 'कई चीजें बदल गई हैं'

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बीच हार्दिक पंड्या का बयान चर्चा में है. फैंस इसे उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से जोड़कर देख रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बीच हार्दिक पंड्या का बयान चर्चा में है. फैंस इसे उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से जोड़कर देख रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
hardik pandya cryptic comment after yuzvendra chahal divorce

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बीच हार्दिक पंड्या का बयान चर्चा में है Photograph: (Social Media)

क्रिकेट के मैदान में हर दिन कोई न कोई नई हलचल होती रहती है लेकिन इस बार खबर सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद अब हार्दिक पंड्या का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन गया है .

'जो मुझे पसंद है वही करूंगा' - हार्दिक का भावुक बयान

Advertisment

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बने हार्दिक पंड्या जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की बात कर रहे थे. तभी उन्होंने अचानक अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक क्रिप्टिक कमेंट कर दिया. उन्होंने कहा- ‘यह साल ताजातरीन है, कई चीजें बदल गई हैं, यहां हमेशा पैशन और चुनौतियां होंगी. जो मुझे पसंद है वही करूंगा.’

अब लोग इस बयान को उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से जोड़ रहे हैं. कुछ का मानना है कि हार्दिक ने इस तरह अपनी भावनाएं छिपे अंदाज में जाहिर कर दी हैं.

चहल-धनश्री का तलाक और 4.75 करोड़ की एलीमनी

दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma) के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. करीब 4 साल की शादी के बाद दोनों अलग हो गए हैं. कोर्ट की जानकारी के मुताबिक, धनश्री को तलाक के बदले 4.75 करोड़ रुपए एलीमनी के रूप में दिए गए हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फैन्स जोड़ रहे हैं हार्दिक-नताशा के तलाक से

गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा (Hardik Pandya Natasa Divorce) ने भी पिछले साल अपने तलाक की घोषणा की थी. दोनों ने साथ मिलकर एक स्टेटमेंट में कहा था कि हम अपनी अलग राहें चुन रहे हैं लेकिन बेटे की परवरिश साथ करेंगे.

अब चहल-धनश्री के तलाक के बीच हार्दिक का यह इमोशनल स्टेटमेंट लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या वह भी किसी तरह के इमोशनल फेज से गुजर रहे हैं.

जैस्मिन वालिया से जुड़ा हार्दिक पंड्या का नाम, क्या है नई कहानी?

hardik pandya cryptic comment after yuzvendra chahal divorce (1)
जैस्मिन वालिया से जुड़ा हार्दिक पंड्या का नाम Photograph: (Social Media)

मीडिया में अब ये भी चर्चा है कि हार्दिक पंड्या का नाम जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिनसे अफवाहों को हवा मिल रही है .

धनश्री का जवाबी वार- तलाक के बाद आया सॉन्ग

धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद अपना एक नया गाना लॉन्च किया है. गाने के बोल और इमोशनल टोन को देखकर लोग इसे चहल को जवाब मान रहे हैं. वहीं चहल भी कोर्ट से निकलते वक्त एक ऐसी टीशर्ट पहने दिखे जिस पर लिखा था - ‘Be Your Own Sugar Daddy’. जिसे भी सोशल मीडिया पर धनश्री पर तंज माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'सबसे बड़ी भटकती आत्मा', आखिर स्वरा भास्कर ने बेटी की मां बनने के बाद क्यों कही ये बात?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hardik Pandya Natasa Divorce Hardik Pandya news मनोरंजन की खबरें Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Hardik Pandya News in Hindi
Advertisment