'सबसे बड़ी भटकती आत्मा', आखिर स्वरा भास्कर ने बेटी की मां बनने के बाद क्यों कही ये बात?

मां बनने के बाद स्वरा भास्कर की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने कहा कि पहले वो भटकती आत्मा हुआ करती थीं लेकिन अब पूरी तरह एक हाउसवाइफ और एक जिम्मेदार मां बन गई हैं. पढ़िए पूरी खबर

मां बनने के बाद स्वरा भास्कर की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने कहा कि पहले वो भटकती आत्मा हुआ करती थीं लेकिन अब पूरी तरह एक हाउसवाइफ और एक जिम्मेदार मां बन गई हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Swara Bhaskar called herself Bhatakti Aatma

पहले हुआ करती थी भटकती आत्मा, अब बेटी की मां बनकर हाउसवाइफ हो गई हूं- स्वरा भास्कर Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar) हमेशा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ अलग है. मां बनने के बाद स्वरा ने अपनी जिंदगी को लेकर जो बातें कही हैं, वो हर नई मां के दिल को छू जाएंगी.

Advertisment

अब मैं पूरी तरह हाउसवाइफ बन चुकी हूं- स्वरा भास्कर 

स्वरा भास्कर ने बताया कि बेटी राबिया (swara bhasker daughter) के जन्म के बाद उनका पूरा शेड्यूल ही पलट गया है. वो कहती हैं, 'पहले मैं शूटिंग में बिजी रहती थी. कभी इवेंट्स, कभी ट्रैवल लेकिन अब मेरी सुबह एक किचन में शुरू होती है और रात डायपर चेंज करते हुए खत्म.'

वो आगे कहती हैं, 'मैं वो भटकती आत्मा थी जो एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट में भागती रहती थी लेकिन अब मुझे घर की रौनक बनकर बहुत सुकून मिल रहा है.'

पति फहाद अहमद को सताया ये डर 

स्वरा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि जब उन्होंने फहाद (Swara Bhasker Fahad Ahmad) से कहा कि अब मैं हाउसवाइफ बन चुकी हूं, तो उनका चेहरा उतर गया. उन्होंने कहा, 'लोग मुझे कहेंगे कि मैंने तुम्हें काम से रोक दिया.' लेकिन स्वरा ने बताया कि यह उनका खुद का फैसला था और वो इस फेज को बहुत एंजॉय कर रही हैं.'

'राबिया की हंसी मेरी नई स्क्रिप्ट बन गई है'

मां बनने के बाद जो भावनात्मक जुड़ाव होता है, वो स्वरा के शब्दों में साफ नजर आ रहा है. वो कहती हैं, 'जब राबिया मुस्कराती है तो लगता है जैसे किसी फिल्म का क्लाइमैक्स देख रही हूं. उसकी हर हरकत मेरे लिए एक नई स्क्रिप्ट है.'

बाहर की दुनिया से नहीं टूटी हूं, बस फिलहाल थोड़ा ब्रेक लिया है- स्वरा भास्कर 

स्वरा ने साफ किया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी नहीं बनाई है. वो बस इस वक्त मां बनने की जिम्मेदारियों को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक्टिंग को मिस करती हूं. लेकिन अभी मेरी बेटी मेरी पहली प्राथमिकता है.'

बदलती सोच, बदलती पहचान

स्वरा ने कहा कि समाज में मां बनने के बाद महिलाओं को लेकर बनी धारणाओं को भी बदलने की जरूरत है. 'एक मां सिर्फ घर संभालने वाली नहीं होती. वो परिवार की रीढ़ होती है और इस भूमिका को मैं गर्व से निभा रही हूं.'

'मां बनना एक स्क्रिप्ट नहीं, जीवन की सबसे रियल कहानी है'

स्वरा ने बड़ी ही खूबसूरती से बताया कि अब उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिट फिल्म उनकी बेटी है. 'फिल्में आती जाती हैं. लेकिन एक मां की कहानी हमेशा दिल में रहती है.'

ये भी पढ़ें: जया बच्चन ने अक्षय कुमार की समाज सुधार वाली फिल्मों का उड़ाया मजाक, भड़के लोगों ने बेटे अभिषेक को लेकर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi swara bhaskar latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood Gossips Swara Bhasker Fahad Ahmad swara bhasker daughter swara bhasker daughter pics
      
Advertisment