जया बच्चन ने अक्षय कुमार की समाज सुधार वाली फिल्मों का उड़ाया मजाक, भड़के लोगों ने बेटे अभिषेक को लेकर कह डाली ये बात

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को बताया फ्लॉप.यूजर्स ने उन्हें फिल्म की सोशल वैल्यू और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड याद दिलाए और अभिषेक बच्चन को लेकर बोले ये बात

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Jaya Bachchan And Akshay Kumar Controversy  (1)

Photograph: (Social Media)

एक इवेंट के दौरान जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (toilet ek prem katha) और पैडमैन (Pad Man) जैसी फिल्मों पर तंज कसते हुए कहा कि वो कभी इस टाइप का टाइटल सुनकर फिल्म देखने नहीं जाएंगी. उन्होंने सीधा 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म को फ्लॉप करार दे दिया. इस बयान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और जया जी को काफी कुछ सुना डाला.

Advertisment

यूजर्स बोले- ये फिल्म तो समाज को आईना दिखा गई

लोगों ने तुरंत रिएक्ट किया और कहा कि फिल्म का टाइटल चाहे जैसा भी हो, लेकिन इसका मकसद बहुत बड़ा था. एक यूजर ने लिखा- 'मैडम, ये फिल्म गांव-गांव में टॉयलेट बनवाने का कारण बनी थी. आप पहले अपने बेटे की फिल्मों की टीआरपी देख लीजिए.'

ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं सह सकता’, डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक ने भावुक पोस्ट से ऐलान करते हुए तोड़ा फैमिली से रिश्ता

फ्लॉप नहीं, ब्लॉकबस्टर थी ये फिल्म

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को भले जया बच्चन ने फ्लॉप कहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि ये फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 311.5 करोड़ की कमाई कर गई थी. ये अक्षय कुमार की उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी और इसको चीन में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

ये भी पढ़ें: TRP List Week 10: 'अनुपमा' फिर से नंबर 1 तो वहीं 'तारक मेहता' ने मारी छलांग, उड़ने की आशा और YRKKH की रफ्तार भी तेज

फिल्म से जुड़े थे बदलाव के मायने

फिल्म केवल एक कहानी नहीं थी बल्कि स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गई थी. इसके आने के बाद देश में करीब 60 मिलियन टॉयलेट बने और 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'एक नहीं दो बार', आमिर खान की इस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच

लोगों ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- 'इस फिल्म ने बदलाव की नींव रखी थी.जया जी को उसकी अहमियत समझनी चाहिए.'
दूसरे यूजर ने कहा- 'जो फिल्म सोच बदल दे, वो कभी फ्लॉप नहीं होती.'

ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' से लेकर 'जाट' तक, ये है इस साल की टॉप 5 मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में, दिखेगा एक्शन-रोमांस का भरपूर मजा

latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Jaya Bachchan toilet ek prem katha Actor Akshay Kumar मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment