/newsnation/media/media_files/2025/03/20/USp6d3POT6b33lcaDjEq.jpg)
Photograph: (Social Media)
एक इवेंट के दौरान जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (toilet ek prem katha) और पैडमैन (Pad Man) जैसी फिल्मों पर तंज कसते हुए कहा कि वो कभी इस टाइप का टाइटल सुनकर फिल्म देखने नहीं जाएंगी. उन्होंने सीधा 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म को फ्लॉप करार दे दिया. इस बयान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और जया जी को काफी कुछ सुना डाला.
यूजर्स बोले- ये फिल्म तो समाज को आईना दिखा गई
लोगों ने तुरंत रिएक्ट किया और कहा कि फिल्म का टाइटल चाहे जैसा भी हो, लेकिन इसका मकसद बहुत बड़ा था. एक यूजर ने लिखा- 'मैडम, ये फिल्म गांव-गांव में टॉयलेट बनवाने का कारण बनी थी. आप पहले अपने बेटे की फिल्मों की टीआरपी देख लीजिए.'
ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं सह सकता’, डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक ने भावुक पोस्ट से ऐलान करते हुए तोड़ा फैमिली से रिश्ता
फ्लॉप नहीं, ब्लॉकबस्टर थी ये फिल्म
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को भले जया बच्चन ने फ्लॉप कहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि ये फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनी थी और वर्ल्डवाइड 311.5 करोड़ की कमाई कर गई थी. ये अक्षय कुमार की उस वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी और इसको चीन में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
फिल्म से जुड़े थे बदलाव के मायने
फिल्म केवल एक कहानी नहीं थी बल्कि स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गई थी. इसके आने के बाद देश में करीब 60 मिलियन टॉयलेट बने और 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'एक नहीं दो बार', आमिर खान की इस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर बताया इंडस्ट्री का घिनौना सच
लोगों ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- 'इस फिल्म ने बदलाव की नींव रखी थी.जया जी को उसकी अहमियत समझनी चाहिए.'
दूसरे यूजर ने कहा- 'जो फिल्म सोच बदल दे, वो कभी फ्लॉप नहीं होती.'