साल 2025 सिर्फ मनोरंजन का नहीं बल्कि मुनाफे का साल भी बनने जा रहा है. कई ऐसी मेगा बजट फिल्में इस साल रिलीज होने जा रही हैं जिन पर करोड़ों की लागत लगी है और मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएंगी. आइये जानते हैं उन फिल्मों की पूरी डिटेल्स.
सिकंदर (Sikandar)
आमतौर पर देखने को मिलता है कि सलमान खान अपने दर्शकों के लिए फेस्टिवल पर एक फिल्म जरूर लेकर आते हैं, इसी कड़ी में भाईजान 2025 की ईद पर अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'सिकंदर' लेकर आ रहे हैं. 28 मार्च को रिलीज होने वाली साजिद नाडियावाला और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं. साथ ही बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और साउथ की टॉप एक्ट्रेस काजल अग्रवाल नजर आने वाली हैं.
जाट (Jaat)
‘जाट’ एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आने वाली फिल्म है जिसमें देसी अंदाज और भारी भरकम एक्शन की झलक मिलेगी. सनी देओल अभिनीत इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा है और निर्देशित भी किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आने वाले हैं जिससे फिल्म की और ज्यादा रोमांचित होने की आशंका है, बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वॉर 2 (War 2)
ऋतिक रोशन की फिल्म वार ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. इसी कड़ी में ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी की फिल्म वॉर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है, बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे.
रेड 2 (Raid 2)
साल 2018 में आयी अजय देवगन और सौरभ शुक्ला द्वारा अभिनीत फिल्म रेड ने दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ी थी. भ्रष्ट राजनेता के करप्शन की कहानी दिखाने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसी कड़ी में फिल्म का सेकंड पार्ट यानी सीक्वल रेड 2 आने वाला है जिसमे अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हॉउसफुल 5 (Housefull 5)
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की कॉमेडी सीरीज हॉउसफुल को फैंस ने काफी प्यार दिया है, इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का पांचवां भाग यानी हॉउसफुल 5 लाने का फैसला किया है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल समेत कई दिग्गज एक्टर,एक्ट्रेस आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं सह सकता’, डिप्रेशन से जूझ रहे अमाल मलिक ने भावुक पोस्ट से ऐलान करते हुए तोड़ा फैमिली से रिश्ता