New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/XKsdQuHbylCpZPQzyZUY.jpg)
Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (Social Media)
BARC TRP Rating: हर हफ्ते की तरह इस बार भी बार्क (Broadcast Audience Research Council) की trp list 2025 आ गई है और इसमें इस बार कुछ पुराने चेहरे दोबारा चमकते नजर आए हैं. टॉप पर वही पुराना खिलाड़ी 'अनुपमा' डटा हुआ है लेकिन असली सरप्राइज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दिया है. इसने लंबी छलांग मारते हुए सीधा दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है.
रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' को इस बार 2.4 रेटिंग मिली है. शो में लगातार चल रहा इमोशनल और फैमिली ड्रामा दर्शकों को बांधे हुए है. इस बार कहानी में राही और प्रेम के घर छोड़ने वाले ट्रैक ने लोगों को स्क्रीन से चिपकाकर रखा है.
वहीं दूसरी ओर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की वापसी दमदार रही. जेठालाल की कॉमिक टाइमिंग और गोकुलधाम की मस्ती ने शो को 2.3 रेटिंग दिलवाई है. बता दें कि कई हफ्तों बाद इस शो ने टॉप 3 में जगह बनाई है.
'उड़ने की आशा' को इस बार 2.2 रेटिंग मिली. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसी रेटिंग के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी मौजूद है. हालांकि पुराने शो होने के बावजूद YRKKH की रेटिंग में कोई खास बूस्ट नहीं आया है.
'झनक' को इस बार 1.9 tv serial trp rating मिली है. जल्द ही शो में लीप आने की चर्चा है जिससे कहानी पूरी बदल जाएगी. 'लक्ष्मी का सफर' ने भी अपनी जगह बरकरार रखी और 1.8 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा.
दोनों शो इस बार 1.7 रेटिंग ही ला पाए हैं. 'जादू तेरी नजर' की रेटिंग में लगातार गिरावट देखी जा रही है जबकि 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' की शुरुआत औसत रही है.
ये भी पढ़ें: 'बेटा चाहिए, इतना खर्च नहीं उठा सकती', दूसरी बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी टीवी की ये टॉप एक्ट्रेस