TRP List Week 10: 'अनुपमा' फिर से नंबर 1 तो वहीं 'तारक मेहता' ने मारी छलांग, उड़ने की आशा और YRKKH की रफ्तार भी तेज

टीआरपी की ताजा लिस्ट में इस बार कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं, 'अनुपमा' फिर से नंबर 1 पर तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बड़ी छलांग लगाई है. जानिए किस शो को मिला कितना रेटिंग पॉइंट

टीआरपी की ताजा लिस्ट में इस बार कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं, 'अनुपमा' फिर से नंबर 1 पर तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बड़ी छलांग लगाई है. जानिए किस शो को मिला कितना रेटिंग पॉइंट

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
TRP top 10 Images

Photograph: (Social Media)

BARC TRP Rating: हर हफ्ते की तरह इस बार भी बार्क (Broadcast Audience Research Council) की trp list 2025 आ गई है और इसमें इस बार कुछ पुराने चेहरे दोबारा चमकते नजर आए हैं. टॉप पर वही पुराना खिलाड़ी 'अनुपमा' डटा हुआ है लेकिन असली सरप्राइज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दिया है. इसने लंबी छलांग मारते हुए सीधा दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है.

Advertisment

TRP लिस्ट में टॉप शो का मुकाबला जबरदस्त

रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' को इस बार 2.4 रेटिंग मिली है. शो में लगातार चल रहा इमोशनल और फैमिली ड्रामा दर्शकों को बांधे हुए है. इस बार कहानी में राही और प्रेम के घर छोड़ने वाले ट्रैक ने लोगों को स्क्रीन से चिपकाकर रखा है.

वहीं दूसरी ओर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की वापसी दमदार रही. जेठालाल की कॉमिक टाइमिंग और गोकुलधाम की मस्ती ने शो को 2.3 रेटिंग दिलवाई है. बता दें कि कई हफ्तों बाद इस शो ने टॉप 3 में जगह बनाई है.

'उड़ने की आशा' और 'YRKKH' की टीआरपी में टक्कर

'उड़ने की आशा' को इस बार 2.2 रेटिंग मिली. कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसी रेटिंग के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी मौजूद है. हालांकि पुराने शो होने के बावजूद YRKKH की रेटिंग में कोई खास बूस्ट नहीं आया है.

'झनक' और 'लक्ष्मी का सफर' ने भी दिखाई मौजूदगी

'झनक' को इस बार 1.9 tv serial trp rating मिली है. जल्द ही शो में लीप आने की चर्चा है जिससे कहानी पूरी बदल जाएगी. 'लक्ष्मी का सफर' ने भी अपनी जगह बरकरार रखी और 1.8 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा.

'जादू तेरी नजर' और 'एडवोकेट अंजली' की हालत खस्ता

दोनों शो इस बार 1.7 रेटिंग ही ला पाए हैं. 'जादू तेरी नजर' की रेटिंग में लगातार गिरावट देखी जा रही है जबकि 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' की शुरुआत औसत रही है.

ये भी पढ़ें: 'बेटा चाहिए, इतना खर्च नहीं उठा सकती', दूसरी बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी टीवी की ये टॉप एक्ट्रेस

YRKKH BARC TRP rating trp list 2025 tv serial trp rating
      
Advertisment