'बेटा चाहिए, इतना खर्च नहीं उठा सकती', दूसरी बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी टीवी की ये टॉप एक्ट्रेस

TV Actress Statement: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसएक और बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी. उन्होंने खुद इस बारे में बात की थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

TV Actress Statement: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसएक और बेटी पैदा नहीं करना चाहती थी. उन्होंने खुद इस बारे में बात की थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
shweta tq

Image Source- Instagram

TV Actress Statement:  टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने  भोजपुरी फिल्मों तक में अपनी दमदार एक्टिंग और डांस से लोगों को  दीवाना बनाया है. 44 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर  अपना जलवा बिखेरती रहती हैं. हसीना को देख ये कहना मुश्किल है कि उनकी 24 साल की बेटी है. श्वेता का उनकी बेटी के साथ मां से ज्यादा दोस्त वाला बॉन्ड है. लेकिन क्या आपको पता है कि पलक (Palak Tiwari) के बाद एक और बेटी पैदा नहीं करना चाहती थीं. जी हां. हसीना ने एक बार खुद इस बारे में बात की थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

दूसरी बेटी नहीं चाहती थीं श्वेता तिवारी

दरअसल, पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने बेटी पलक के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बता की थी. हसीना ने कहा था कि जब से उन्हें समझ आई है, उन्होंने खुद को एक मां के रूप में ही देखा है.  श्वेता जब 19 साल की थी तो उन्होंने पलक को जन्म दिया था.उन्होंने ये भी बताया वो दूसरा बच्चा बेटा चाहती हैं. ऐसा इसलिए  क्योंकि वो अपनी बेटी का खर्चा उठाने से डर गई थी.  श्वेता जब दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो उन्होंने पलक के बारे में कहा था- 'अपने 16वें जन्मदिन पर, वह बाहर गई और 1 लाख 80 हजार रुपये के मेकअप खरीदकर लाई, इतने महंगे प्रोडक्ट. हर आई शैडो 7 हजार से 8 हजार रुपये का था.' इसके बाद हसीना ने  बेटे की इच्छा के बारे में बताया.

'मैं दूसरी बेटी नहीं पैदा कर सकती.'

श्वेता ने पलक की इस हरकत के बारे में अपने परिवार वालों को बताया और कहा- 'मैं इतना खर्च नहीं कर सकती. मैं दूसरी बेटी नहीं पैदा कर सकती.' बता दें,  श्वेता जहां  टेलीविज़न पर छाई हुईं है. वहीं उनकी बेटी ने भी इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. पलक ने हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली से फेम हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. वहीं, अब पलक जल्द ही संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ फिल्म भूतनी में नजर आने वाली हैं.

'झूठ, फरेब और लालच', धनश्री-चहल की एलिमनी चर्चा के बीच आरजे महवश ने किया ऐसा पोस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shweta Tiwari Palak Tiwari Shweta Tiwari Shweta Tiwari children मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment