/newsnation/media/media_files/2025/03/20/Dqc5cquopCLyKNxUY3dN.jpg)
डायरेक्टर ने की थी एक्ट्रेस से गंदी डिमांड
Actress face Casting Couch: कास्टिंग काउच बाॅलीवुड हो या टीवी हर इंडस्ट्री का एक गंदा सच है, जो पिछले कई सालों से चल रहा है. कई एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत में इसका शिकार हो चुकी हैं. बीते कुछ समय से कई एक्ट्रेसेज ने इंडस्ट्री में हो रहे इस घिनौने खेल का पर्दाफाश किया है.इसी बीच अब एक हाल ही में बाॅलीवुड की एक और मशहूर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.उन्होंने बताया है कि किस तरह एक डायरेक्टर ने उन्हें हमबिस्तर होने के लिए कहा था.
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
बता दें कि ये एक्ट्रेस साल 2016 में आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में नजर आई थीं. इस मूवी में उन्होंने गीता फोगाट का रोल निभाया था. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस की काफी लोकप्रियता बढ़ी. अगर अब भी आपने एक्ट्रेस का नाम नहीं पहचाना तो बता दें कि ये एक्ट्रेस फातिमा सना शेख हैं, जिन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि वह भी अपने करियर की शुरुआत में एक नहीं बल्कि दो-दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
डायरेक्टर ने की थी गंदी डिमांड
इस बारे में बात करते हुए फातिमा ने कहा कि उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे ये सवाल पूछा था कि 'तुम तो कुछ भी करने को तैयार हो जाओगी ना? तो इसका जवाब देते हुए फातिमा ने कहा था कि हां वह किरदार के लिए बहुत मेहनत करेंगी.'
फातिमा ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी बात को सही तरीके से रखते हुए डायरेक्टर से कहा कि 'किरदार के लिए जो भी जरूरी होगा, उसके लिए मैं वह करूंगी. वह डायरेक्टर से ऐसा बार-बार कह रही थी.' जिसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें कहा कि तुम जानबूझकर बेवकूफ बनने का दिखावा कर रही हो? लेकिन फातिमा ये देखना चाहती थी कि वह और कितना नीचे गिर सकता था. इसलिए मैं एक ही बात को रिपीट कर रही थी.
एक्ट्रेस को कमरे में किए थे गंदे इशारे
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर फिल्म मेकर एक जैसा नहीं होता, कई डायरेक्ट भी मुंह पर बोल देते हैं. एक बार वो हैदराबाद में थीं तो एक डायरेक्टर ने तो मुंह पर ही उनसे गंदी डिमांड कर दी थी. फातिमा बोलीं- हम एक कमरे में थे, और डायरेक्टर इस बारे में बहुत खुलकर बात कर रहे थे, इशारे दे रहे थे कि आपको लोगों से मिलना होगा. वो इसे सीधे नहीं कहते थे, लेकिन ये साफ था कि उनका क्या मतलब था.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के बेटे नहीं होंगे उनके उत्तराधिकारी? बिग बी के लेटेस्ट पोस्ट से मची खलबली