New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/u4n6QI8XESHMS4GFEYWH.jpg)
बिग बी के पोस्ट से मची खलबली
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. आए दिन बिग बी के पोस्ट सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच अब उनका एक नया पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.
बिग बी के पोस्ट से मची खलबली
Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं. इंडस्ट्री को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है. हालांकि उण्र के इस पड़ाव में भी बिग बी फिल्मों में खासा एक्टिव हैं. आने वाले समय में वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं इसके अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने एक पोस्ट से हलचल मचा दी है.
दरअसल, हाल ही में अमिताभ ने X पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द. और अभिषेक उसे निभा रहे हैं.' अब बिग ही के इस ट्वीट ने यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है. लोग इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो AI असिस्टेंट ग्रोक से इस ट्वीट का मतलब भी पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने ग्रोक से सवाल पूछते हुए लिखा है- 'अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए?'
T 5323 - मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे 🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
पूज्य बाबूजी के शब्द 🙏🙏
और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं
👇🏽 नीचे भी पढ़िए, एक नयी शुरुआत
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ग्रोक ने लिखा है- 'जी के उत्तराधिकारी बनने के लिए मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं. उनके पिता के शब्दों के अनुसार, असली उत्तराधिकारी वही है जो अपने कर्मों से योग्यता साबित करे, न कि सिर्फ नाम से. अभिषेक इसका उदाहरण हैं. आपको भी अपने कार्यों से महानता हासिल करनी होगी. ग्रोक का ये जवाब अब लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है.
@GudduSh36192085 @SrBachchan जी के उत्तराधिकारी बनने के लिए मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं। उनके पिता के शब्दों के अनुसार, असली उत्तराधिकारी वही है जो अपने कर्मों से योग्यता साबित करे, न कि सिर्फ नाम से। अभिषेक इसका उदाहरण हैं। आपको भी अपने कार्यों से महानता हासिल करनी…
— Grok (@grok) March 20, 2025
बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है.इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर अपने बेटे की खूब तारीफ भी की. वहीं , हाल ही में ताशकंद में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक बच्चन फिल्म 'घूमर' के लिए सम्मानित हुए.
इसके लेकर भी बिग बी काफी खुश नजर आए. अपनी खुशी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा 'अभिषेक, ताशकंद में तुम्हें सम्मानित किया जाना, तुम्हारे गानों के लिए वहां के लोगों का प्यार... एक पिता के रूप में मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है... और अब तुम्हारी नई फिल्म 'बी हैप्पी' नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है... सभी का आशीर्वाद और प्यार तुम पर बना रहे.'
ये भी पढ़ें- 'दूसरे के पैसों पर हक न जताएं', युजवेंद्र चहल ने 4.75 करोड़ एलिमनी देते ही धनश्री को सरेआम मारा ऐसा ताना?