'दूसरे के पैसों पर हक न जताएं', युजवेंद्र चहल ने 4.75 करोड़ एलिमनी देते ही धनश्री को सरेआम मारा ऐसा ताना?

Yuzvendra Chahal T-shirt: 20 मार्च को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. इसी बीच चहल के टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन की चर्चा होने लग गई है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि ये धनश्री वर्मा के लिए है.

Yuzvendra Chahal T-shirt: 20 मार्च को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. इसी बीच चहल के टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन की चर्चा होने लग गई है, जिसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि ये धनश्री वर्मा के लिए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-20-Mar-2025-04-40-PM-1984

चहल ने इस अंदाज में मारा धनश्री को ताना

Yuzvendra Chahal T-shirt: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब पति-पत्नी नहीं रहे. दोनों का आज यानी 20 मार्च को  बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक हो गया है और इसी आधिकारिक पुष्टि चहल की ओर से केस लड़ रहे वकील नितिन कुमार ने भी कर दी है. कोर्ट की हियरिंग खत्म होने के बाद उन्होंने मीडियो से बात करते हुए बताया कि 'कोर्ट ने तलाक की डिक्री दे दी है.

Advertisment

युजवेंद्र ने धनश्री को दिए 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी

वहीं तलाक की खबरों के बीच हाल ही में ये खबर भी सामने आई है कि तलाक पर युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने वाले हैं. इसमें से क्रिकेटर 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके हैं. इसी बीच अब चहल अब अपने टी-शर्ट की वजह से चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल, हाल ही में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को अलग-अलग कोर्ट जाते हुए कैप्चर किया गया था. इस दौरान दोनों चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए थे. दोनों को इस अंदाज में देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी देते दिखे. 

चहल ने इस अंदाज में मारा धनश्री को ताना

हालांकि इस दौरान चहल के टी-शर्ट ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा. जिसपर लिखा ही कुछ ऐसा था.  जिसे देख हर कोई यही कह रहा है कि वे अपनी इस टी-शर्ट के जरिए ही एलिमनी के लिए धनश्री को ताना मार रहें हैं.दरअसल, चहल ने ब्लाक कलर की जो टी-शर्ट पहनी थी उसपर लिखा था, ‘Be Your Own Sugar daddy’. जिसका मतलब हुआ कि खुद इंडिपेंडेंट बनें और अपने पैसों से एंजॉय करें ना कि किसी अन्य के पैसों पर अपना हक जताएं. अब चहल के टी-शर्ट पर लिखे इस स्लोगन ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

इसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं. लोगों का कहना है कि चहल ने लफ्जों से नहीं, बल्कि अपनी टी-शर्ट के जरिए धनश्री वर्मा को काफी कुछ कह दिया है. फिलहाल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Chahal ने दी Dhanashree को इतने करोड़ एलिमनी, इन सेलेब्स को भी तलाक के बाद देनी पड़ी है मोटी राशि

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Yuzvendra chahal and dhanshree dhanashree yuzvendra chahal dhanashree Dhanashree and Yuzvendra latest news Dhanashree Alimony
      
Advertisment