Chahal ने दी Dhanashree को इतने करोड़ एलिमनी, इन सेलेब्स को भी तलाक के बाद देनी पड़ी है मोटी राशि

Celebrities Expensive Divorce: बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट के बड़े-बड़े स्टार कपल के तलाक हुए हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं किस स्टार ने तलाक के बाद कितनी एलिमनी भरी है.

Celebrities Expensive Divorce: बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट के बड़े-बड़े स्टार कपल के तलाक हुए हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं किस स्टार ने तलाक के बाद कितनी एलिमनी भरी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce......

Image Source Social Media

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े तलाक हो चुके हैं. जी हां, इस लिस्ट में कई बड़े स्टार्स जैसे ऋतिक रोशन-सुजैन खान से लेकर सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम शामिल हैं. वहीं आज गुरुवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. इन दोनों का तलाक इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि तलाक के बाद चहल ने धनश्री को कितनी एलिमनी भरी है. साथ ही जिन स्टार्स का तलाक हो चूका है, उन्होंने अपने पार्टनर को कितनी एलिमनी भरी है, आइए जानते हैं. 

Advertisment

चहल ने धनश्री को दिए इतने करोड़ रुपये 

गुरुवार को तलाक की सुनवाई के लिए चहल और धनश्री कोर्ट पहुंचे, जिसके बाद अब फाइनली दोनों का तलाक हो गया है. वहीं बता दें कि दोनों का तलाक 5 करोड़ से भी कम में सेटल हुआ है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ एलिमनी देनी है. इसमें से चहल धनश्री को 2 करोड़ 35 लाख पहले ही दे चुके हैं. 

हनी सिंह और हार्दिक का तलाक

इसके अलावा सिंगर और रैपर हनी सिंह और उनकी एक्स वाइफ का भी तलाक काफी चर्चा में आया था. हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उनसे 20 करोड़ एलिमनी मांगी थी, लेकिन बाद में वो 1 करोड़ में मान गई थी. वहीं इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक का कुछ समय पहले ही तलाक हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा ने हार्दिक की प्रॉपर्टी से 70% हिस्सा लिया है. हालांकि, इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.

वहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह ने भी तलाक ले लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने 5 करोड़ अमाउंट दिया और बाकी 1 लाख रुपये हर महीने एलिमनी बेटे इब्राहिम के 18 साल तक होने के दिए थे.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में हिट है इन मामा-भांजे की जोड़ी, खूब करते हैं एक दूसरे से प्यार

Yuzvendra Chahal Divorce Dhanashree Verma yuzvendra chahal dhanashree verma and chahal latest news in Hindi Yuzvendra chahal and dhanshree love story हिंदी में मनोरंजन की खबरें bollywood divorced couples Bollywood News in Hindi Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce latest entertainment news Yuzvendra chahal and dhanshree Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma
Advertisment