बॉलीवुड में हिट है इन मामा-भांजे की जोड़ी, खूब करते हैं एक दूसरे से प्यार

Bollywood Mama Bhanje Ki Jodi: हम आपको इस खबर बताने वाले हैं उन मामा भांजे की जोड़ी के बारे में, जो लोगों के काफी हिट है. तो आइए आप भी जान लीजिए इनके नाम.

Bollywood Mama Bhanje Ki Jodi: हम आपको इस खबर बताने वाले हैं उन मामा भांजे की जोड़ी के बारे में, जो लोगों के काफी हिट है. तो आइए आप भी जान लीजिए इनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood Mama Bhanje Ki Jodi..

Image Source Social Media

Bollywood Mama Bhanje Ki Jodi: फैंस हर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. इसके साथ ही उन्हें स्टार्स से जुड़ी हर जानकारी रखना भी अच्छा लगता है. जी हां, तो ऐसे में हम आपको इस खबर में बताते हैं कि बॉलीवुड की उन मामा भांजे की जोड़ी के बारे में जो सबसे हिट कहलाती हैं. इस लिस्ट में गोविंदा-कृष्णा से लेकर आमिर-इमरान का नाम भी शामिल है. तो आइए हम आपको सभी के नाम और रिश्ते के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक

तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक का. जी हां, ये बात तो सभी जानते हैं कि कुछ समय पहले इस जोड़ी के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है. ये जोड़ी एक बार फिर एक हो गई और इस बात से फैंस भी काफी खुश हैं.

आमिर खान और इमरान खान

वहीं बॉलीवुड में एक और मामा भांजे की जोड़ी काफी हिट है और ये कोई नहीं बल्कि, आमिर खान और इमरान खान की है. जी हां, इस जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं और अपना प्यार देते हैं. वहीं आमिर खान और इमरान खान कई बार साथ में स्पोर्ट होते हैं.

अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा 

बता दें, अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा भी एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करते हैं. जी हां, अक्सर ये मामा-भांजे की जोड़ी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिचती है. 

चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन

इसके अलावा, अब बात करते हैं एक और जोड़ी के बारे में. वैसे ये बात काफी कम लोग जानते होंगे कि साउथ के दिग्गज एक्टर और राम चरम के पिता चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: भोजपुरी के इस नए गाने ने छोड़ा सबको पीछे, लोग बार-बार देख रहे Video

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Krushna Abhishek Aamir Khan Imran Khan Mama Bhanje Ki Jodi
      
Advertisment