/newsnation/media/media_files/2025/01/04/YvMnAVZiTdMdmd1jc2Ws.jpg)
खेसारी लाल यादव- प्राची सिंह
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल आए दिन लोगों के बीच तहलका मचाते रहते हैं. लोगों को अक्सर उनके गानों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्राची सिंह उन्हें छोड़कर जाने की बात कर रही है. वहीं खेसारी लाल उस बात का ऐसा जवाब देते है कि हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, उनका नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने को किया पब में शूट
इस गाने में खेसारी लाल रशियन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. गाने में खेसारी के साथ प्राची सिंह डांस करती हुईं नजर आईं हैं. गाने को किसी पब में शूट किया गया है जहां पर प्राची और खेसारी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोज-रोज रशियन आएगी
गाने की बात करें तो गाने को रिलीज हुए सिर्फ चार दिन हुए है और चार दिनों में 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना खूब ट्रेंडिंग कर रहा है. गाने में प्राची कहती हैं कि 'मेरे सिवा तेरा यहां कोई नहीं है. जिसके बाद खेसारी कहते हैं कि मुझे छोड़ के जाएगी तो रोज-रोज रशियन आएगी'. यह गाना 31 दिसंबर को रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय और आराध्या संग नजर आए अभिषेक बच्चन, फैंस को आई 'हम साथ-साथ है' की याद
ये भी पढ़ें- 'मुझे मां पसंद थी बेटी नहीं...', जान्हवी कपूर के साथ काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा
यूजर ने किए कमेंट
गाने पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- एक नम्बर ट्रेंडिग सेक्शन का स्थान कृपया खाली रखें क्योंकि ट्रेंडिंग स्टार सुनामी लेकर आए है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये गाना 500 मिलियन के पार जाएगा गुरू.
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस बनने के बाद पिता ने नहीं देखा चेहरा, बेटे ने किया टॉर्चर, ऐसे बनी फेमस हीरोइन
ये भी पढ़ें-'रात को होटल में अकेले...', एक्ट्रेस को आधी रात में डायरेक्टर ने बुलाया और फिर 7 दिनों तक...