बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुकी है. वह अपने ऑन स्क्रीन मां के रोल के लिए जानी जाती थी. एक्ट्रेस को 'बॉलीवुड की मां' कहा जाता था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से की थी. एक्ट्रेस लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है.
बॉलीवुड की मां
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि निरूपा रॉय है. फिल्मों में आने से पहले उनका असली नाम कांता चौहान था. एक्ट्रेस 'बॉलीवुड की मां' बन फेमस हुई. इसके अलावा वो अपने ग्लैमरस अवतार के लिए भी काफी ज्यादा चर्चा में थी.
16 फिल्मों में किया देवी का रोल
एक्ट्रेस ने मां के रोल के अलावा 16 फिल्मों में देवी का रोल किया था. जिसकी वजह से लोग उन्हें सच में देवी मान कर पूजा करने लगे थे. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस निरूपा रॉय को 50 के दशक की धार्मिक फिल्मों की 'रानी' माना जाता था. एक्ट्रेस का 13 अक्टूबर 2004 को निधन हो गया था, लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं थी.
पिता ने नहीं देखा चेहरा
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के बाद अखबारों में उनकी फोटो छपने लगी थीं. जिसके बाद किसी ने उनके पिता को फोटो दिखी दी थी. उस वक्त तक उनके उनके माता-पिता उनसे बहुत प्यार करते थे. हालांकि, फिल्मों में काम करने की खबर सुनकर उनके पिता ने ये ठान लिया था कि वो अब कभी भी निरुपा रॉय का चेहरा नहीं देखेंगे. और ठीक ऐसा ही हुआ. 20 साल तक उनके पिता ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. और फिर उनके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद निरुपा ने उनका चेहरा देखा था.
बेटे -बहू ने किया टॉर्चर
एक्ट्रेस की 15 साल की उम्र में कमल रॉय के साथ शादी कर ली थी और वह मुंबई आकर शिफ्ट हो गई थी. कुछ टाइम बाद उनके दो बेटे हुए. वहीं उनकी दोनों बहू ऊना रॉय ने अपनी सास पर दहेज लेने के आरोप लगाए और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी. एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों बेटों ने मिलकर मां को खूब टॉर्चर किया था.
ये भी पढ़ें- 'रात को होटल में अकेले...', एक्ट्रेस को आधी रात में डायरेक्टर ने बुलाया और फिर 7 दिनों तक...