कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' के लिए लंबी दाढ़ी और बाल बढ़ा रखे हैं. अब उन बालों और दाढ़ी के लिए उनकी मां माला तिवारी ने एक पोस्ट किया है. जो कि तेजी से वायरल हो रही है. एक्टर की मां ने उसमें बड़ी ही मजेदार बात लिखी है. जिसे देखकर फैंस भी एक्टर के मजे ले रहे हैं.
मां ने किया पोस्ट
कार्तिक की मां ने पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'आज से मेरे अच्छे दिन शुरू. भगवान की बहुत दया हुई कि अब तुम लंबे समय के लिए शूट पर घर से बाहर जाओगे अब मुझे सांस लेने का टाइम मिल जाएगा. आज से लंबी दाढ़ी और बालों को देखने से छुटकारा पाने की उलटी गिनती शुरू. मैं तेरे को जब सोया देखती हूं, मन करता है कि चुपचाप से कट कर दूं.
पुरानी है फोटो
लेकिन सच कहूं, स्क्रीन पर सॉलिड लग रहा है बेटा. भगवान तुझे बुरी नजरों से बचाए. ईश्वर करे तुम्हारी मेहनत और डेडिकेशन इस दिवाली से ज्यादा चमके. गॉड ब्लेस यू. ऑल द वेरी बेस्ट.' हालांकि इस फोटो की बात करें तो यह फोटो पुरानी है. इसमें कार्तिक की मां उनके माथे पर किस करती नजर आ रही हैं.
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1iqnmjs/kartiks_mothers_post_on_his_diwali_announcement/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' फेम एक्टर ने की इंटीमेट वेडिंग, मंडप पर पत्नी को करने लगे किस
ये भी पढ़ें- फेमस सिंगर शकीरा हुई अस्पताल में भर्ती, कैंसिल करना पड़ा कॉन्सर्ट
कार्तिक के साथ नजर आएंगी श्रीलीला
कार्तिक की फिल्म की बात करें तो इसमें श्रीलीला हैं. पहले की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी होंगी. हालांकि कई रिपोर्ट्स में सोर्सेज के हवाले से दावा किया गया है कि तृप्ति में वो मासूमियत नहीं दिख रही है. इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुआ झगड़ा, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें- प्रतीक-प्रिया की शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर नए जोड़े का आया रिएक्शन, अपने रिश्ते पर भी कहीं ये बात