/newsnation/media/media_files/2025/02/17/4uQj3sPuGOTkEsbLuCjQ.jpg)
प्रतीक बब्बर- प्रिया Photograph: (social media)
एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी 14 फरवरी 2025 को विवाह के बंधन में बंधे थे. इस शादी समारोह में परिवार के कुछ सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे. हालांकि प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया था. कपल ने घर की शादी का ऑप्शन चुना, यानी उन्होंने उसी घर में शादी की जिसे प्रतीक की दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने मुंबई के बांद्र में खरीदा था.
परिवार के लिए प्रिया ने कही ये बात
प्रिया ने कहा- 'हम दोनों के ही परिवार के वो सभी लोग मौजूद थे, जो हमारी जिंदगी में मायने रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पैरेंट्स इस शादी में थे, प्रतीक की मौसी भी थीं, जिन्होंने उसे पाला है और यहां तक कि उसके नाना- नानी भी शामिल हुए थे. ऐसा कोई नहीं था, जो शादी में नहीं आया था.'
पांच साल से साथ में
कपल शुरू से ही अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते आए हैं. वहीं अब प्रिया ने अपने रिश्ते को लेकर कहा- 'सच कहूं तो प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना कोई अलग एहसास नहीं था. हम बहुत लंबे समय से साथ थे. लगभग पांच साल हो गए थे, हम एक ही छत के नीचे रहते थे. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं यह वैसा ही लगा.'
'अभी बहुत कुछ बाकी है'
वहीं प्रतीक ने अपनी इस शादी को लेकर कहा- 'ऐसा लगा जैसे मैं हजारवीं बार ऐसा कर रहा हूं. यह एक और जीवन, एक और ब्रह्मांड जैसा था. मुझे लगा जैसे मैंने हर जीवन और हर ब्रह्मांड में उससे शादी की है और यह एक और था...और अभी भी बहुत कुछ बाकी है. '
जूही ने जताया दुख
हालांकि इस मामले में प्रतीक की बहन जूही बब्बर ने कहा है कि उन्हें और आर्य को शादी का इनविटेशन नहीं मिला, जिसकी वजह से उनको काफी दुख है. इस मामले में किसी बाहरी सदस्य के इंफ्लूएंस होने की बात कही है. जूही ने कहा कि इस वक्त प्रतीक कई ऐसे लोगों से घिरा हुआ है, जो उसे प्रभावित कर रहे हैं. हम उनका नाम नहीं ले सकते है. लेकिन उन्होंने ये साफ किया है कि उनका बयान प्रिया के लिए बिल्कुल नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' फेम एक्टर ने की इंटीमेट वेडिंग, मंडप पर पत्नी को करने लगे किस