'पुष्पा' फेम एक्टर ने की इंटीमेट वेडिंग, मंडप पर पत्नी को करने लगे किस

'पुष्पा' फेम एक्टर डाली धनंजय शादी के बंधन में बंध गए हैं. फिल्म में एक्टर ने जाली रेड्डी का रोल निभाया था. एक्टर ने डॉ. धन्यता गौराकलर के साथ इंटीमेट वेडिंग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी शेयर की हैं.

'पुष्पा' फेम एक्टर डाली धनंजय शादी के बंधन में बंध गए हैं. फिल्म में एक्टर ने जाली रेड्डी का रोल निभाया था. एक्टर ने डॉ. धन्यता गौराकलर के साथ इंटीमेट वेडिंग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी शेयर की हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
डाली धनंजय

डाली धनंजय Photograph: (social media)

डाली धनंजय ने शादी कर ली है. उन्होंने शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फैंस फोटोज पर कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं. फोटोज में डाली और उनकी पत्नी काफी रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक्टर ने मंडप पर सभी के सामने अपनी पत्नी को माथे पर किस किया. इस क्यूट मूमेंट को कैमरामैन ने बहुत ही खूबसूरती से कैप्चर किया है.

दोनों ने किया किस

Advertisment

एक्टर की पत्नी धन्यता ने भी उन्हें किस किया. दोनों का ये क्यूट मूमेंट बहुत ही प्यारा है. इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.शादी के बाद न्यूली वेड कपल ने सभी के साथ फोटोज क्लिक करवाईं. डाली के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर की धोती और कुर्ता पहना था. वहीं उनकी पत्नी ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी.

ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने उन्हें ललचाया, फिर उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला

ये भी पढ़ें- 'रणवीर इलाहाबादिया को कोई नहीं बचा सकता', महाभारत के भीम ने यूट्यूबर को दे डाली धमकी

दिया ग्रैंड रिसेप्शन

शादी की बाकी रस्मों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. बता दें फिल्म पुष्पा में डाली ने नेगेटिव किरदार निभाया था. इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की है. जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई हैं. एक्टर अब जल्द ही कन्नड़ की एक्शन ड्रामा फिल्म 'उत्तरकांड' में नजर आएंगे. फैंस को उनकी इस फिल्म का काफी इंतजार है. 

ये भी पढ़ें-फेमस सिंगर शकीरा हुई अस्पताल में भर्ती, कैंसिल करना पड़ा कॉन्सर्ट

ये भी पढ़ें-  भाई की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने किया सबसे पहले ये काम, शेयर की फोटो

Entertainment News in Hindi Pushpa मनोरंजन की खबरें Daali Dhananjaya intimate wedding jaali reddy Allu Arjun pushpa हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment