स्टार प्लस के महाभारत में भीम का रोल निभाने वाले एक्टर सौरव गुर्जर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने सरेआम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को धमकी दे डाली. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि अगर रणवीर से उनका सामना हो गया तो उन्हें उनकी सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी. हालांकि रणवीर ने इस मामले में माफी मांग ली थी, लेकिन एक्टर का कहना है कि उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए.
सौरव ने की वीडियो शेयर
सौरव ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि रणवीर को माफ नहीं किया जाना चाहिए. वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा है- 'शो में उन्होंने जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. अगर हम उनके व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उनके जैसे और लोग ऐसी ही बातें कहेंगे. उनके जैसे लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं. हमें उनके जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी बातें करके हमारे समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं. ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके. अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी कह सकते हैं.'
'कोई नहीं बचा सकता मुझसे'
इसके आगे उन्होंने कहा- 'मैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. लेकिन अगर मैं मुंबई में कहीं भी उनसे मिलता हूं... तो कोई भी, यहां तक कि उनकी सुरक्षा भी, उन्हें शो में कही गई बातों के लिए मुझसे नहीं बचा सकता. एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी. '
यूजर्स ने किए सवाल
वहीं उनकी इस वीडियो पर जहां कुछ लोग अपनी सहमति दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे है. कुछ यूजर्स ने सौरव को ही ट्रोल करते हुए लिखा कि अब तक सो रहे थे क्या आप, जब मामला खत्म करने की बारी आई तो पब्लिसिटी लेने आ गए. वहीं कई यूजर्स ने उनके धमकीभरे अंदाज पर सवाल खड़े किए और कहा कि धमकी देना कहां से जस्टिफाइड है? ये क्राइम नहीं है?
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम के पोते हैं ये विलेन, एक्टिंग के लिए छोड़ी थी सियासी विरासत