'रणवीर इलाहाबादिया को कोई नहीं बचा सकता', महाभारत के भीम ने यूट्यूबर को दे डाली धमकी

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जो जोक्स किया था. उस पर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब तक उन पर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके है. अब हाल ही में महाभारत के भीम ने उन्हें सरेआम धमकी दे डाली.

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया ने जो जोक्स किया था. उस पर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब तक उन पर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके है. अब हाल ही में महाभारत के भीम ने उन्हें सरेआम धमकी दे डाली.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रणवीर इलाहाबादिया-सौरव गुर्जर

रणवीर इलाहाबादिया-सौरव गुर्जर

स्टार प्लस के महाभारत में भीम का रोल निभाने वाले एक्टर सौरव गुर्जर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने सरेआम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को धमकी दे डाली. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि अगर रणवीर से उनका सामना हो गया तो उन्हें उनकी सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी. हालांकि रणवीर ने इस मामले में माफी मांग ली थी, लेकिन एक्टर का कहना है कि उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisment

सौरव ने की वीडियो शेयर

सौरव ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि रणवीर को माफ नहीं किया जाना चाहिए. वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा रहा है- 'शो में  उन्होंने जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. अगर हम उनके व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उनके जैसे और लोग ऐसी ही बातें कहेंगे. उनके जैसे लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं. हमें उनके जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी बातें करके हमारे समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं. ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके. अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी कह सकते हैं.'

'कोई नहीं बचा सकता मुझसे'

इसके आगे उन्होंने कहा- 'मैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. लेकिन अगर मैं मुंबई में कहीं भी उनसे मिलता हूं... तो कोई भी, यहां तक ​​कि उनकी सुरक्षा भी, उन्हें शो में कही गई बातों के लिए मुझसे नहीं बचा सकता. एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी. '

यूजर्स ने किए सवाल

वहीं उनकी इस वीडियो पर जहां कुछ लोग अपनी सहमति दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे है. कुछ यूजर्स ने सौरव को ही ट्रोल करते हुए लिखा कि अब तक सो रहे थे क्या आप, जब मामला खत्म करने की बारी आई तो पब्लिसिटी लेने आ गए. वहीं कई यूजर्स ने उनके धमकीभरे अंदाज पर सवाल खड़े किए और कहा कि धमकी देना कहां से जस्टिफाइड है? ये क्राइम नहीं है?

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम के पोते हैं ये विलेन, एक्टिंग के लिए छोड़ी थी सियासी विरासत

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें India Got Latent Show ranveer allahbadia ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahbadia beer biceps ranveer allahbadia comment on parents saurav gurjar mahabharata show fame saurav gurjar saurav gurjar threatens ranveer allahbadia
      
Advertisment