बॉलीवुड के वो विलेन एक्टर जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. एक्टर का जन्म 17 फरवरी, 1983 को मध्य प्रेदश में हुआ था. आज एक्टर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर एक्टिंग नहीं बल्कि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते है. एक्टर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते है. उन्होंने साल 2009 में बॉलीवुड से डेब्यू किया था.
कौन है वो विलेन
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के विलेन अरुणोदय सिंह की. अरुणोदय अर्जुन सिंह के पोते हैं. अर्जुन सिंह की बात करें तो वो मध्य प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही वो 5 बार केंद्रीय मंत्री और 1 बार राज्य के राज्यपाल का पद भी संभाल चुके हैं. वहीं एक्टर के पिता 5 बार विधायक रह चुके हैं. एक्टर के खून में राजनीति और सियासत है, लेकिन फिर भी वो अपनी सियासी विरासत को छोड़कर एक्टिंग में अपनी किस्मत चमका रहे है.
मार्लो ब्रांडो की फिल्म की वजह से आए एक्टिंग में
अरुणोदय शुरुआत में एक्टर नहीं बनना चाहते थे. एक्टिंग का भूत तो उन्हें मार्लो ब्रांडो की फिल्म 'वाटरफ्रंट' देखने के बाद सवार हुआ था. फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक्टर बनने की ठानी और इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की.
2009 में की करियर की शुरुआत
अरुणोदय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म 'सिकंदर' से की थी , इस फिल्म में वह एक कश्मीरी फ्रीडम फाइटर की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'आयशा', ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. साल 2018 में उन्होंने फिल्म' ब्लैकमेल'में सहायक अभिनेता तौर पर काम किया. अरुणोदय इसके बाद एकता कपूर की वेब सीरिज 'अपहरण' में भी नजर आए थे.
अरुणोदय की पर्सनल लाइफ
13 दिसंबर साल 2016 में अरुणोदय ने ली एल्टन से शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात गोवा में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली , लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और तीन साल के अंदर ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इस बात को सुनकर आप हैरान होगें कि दोनों के बीच विवाद की वजह थी कुत्तों की लड़ाई. दरअसल, ली और अरुणोदय के डॉगी के बीच लड़ाई हो गई थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और दोनों ने तलाक ले लिया.