एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुआ झगड़ा, वायरल हुआ वीडियो

एमटीवी के शो रोडीज 20 में यूट्यूबर एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुए हैं. शो में अभी तक ऑडिशन राउंड्स देखने को मिल रहा था. इस बार के सीजन में काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

एमटीवी के शो रोडीज 20 में यूट्यूबर एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुए हैं. शो में अभी तक ऑडिशन राउंड्स देखने को मिल रहा था. इस बार के सीजन में काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एल्विश यादव-प्रिंस नरूला

एल्विश यादव-प्रिंस नरूला Photograph: (Social Media)

एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीज 20 के ऑडिशन राउंड के बाद अब जर्नी की शुरुआत हो चुकी है. इस बार चारों गैंगलीडर्स प्रिंस नरूला, एल्विश यादव, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती नजर आएंगे. अब फील्ड पर सब गैंग्स लीडर्स अपनी टीम के साथ नजर आएंगे. शो के पहले ही दिन अब बड़ा बवाल हो गया है. शो से एक वीडियो सामने आई है. इसमें एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

इस दिन दिखेगा ये एपिसोड

वीडियो में एल्विश यादव और प्रिंस नरूला दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने की धमकी भी दे रहे हैं. वीडियो में दोनों अपने रोडीज के साथ ग्राउंड पर होते हैं. प्रिंस और एल्विश के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पर्सनल अटैक करना भी शुरू कर दिया है. ये एपिसोड 22 फरवरी 2025 को ऑन एयर होगा. 

प्रिंस एल्विश का अटैक

वीडियो में एल्विश प्रिंस को कहते हुए नजर आते हैं कि संभालों अपना टाइम भाई, जिस पर प्रिंस कहते हैं कि संभाला हुआ है. जिसके बाद एल्विश कहते हैं कि हमारा तो टाइम चल रहा है. प्रिंस इसके जवाब में कहते हैं कि हमारा भी चल रहा है. इसके बाद प्रिंस कहते हैं कि पिछले 10 साल से चलता आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'रणवीर इलाहाबादिया को कोई नहीं बचा सकता', महाभारत के भीम ने यूट्यूबर को दे डाली धमकी

एक-दूसरे को मारने के लिए पहुंचे कंटेस्टेंट

जिसके जवाब में एल्विश कहते हैं कि कुछ नहीं चल रहा तुम्हारा. तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर केस लगे हुए हैं. इस पर प्रिंस को भी गुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं कि तेरे ऊपर केस लगा हुआ है, हमारे ऊपर नहीं. दोनों के झगड़े के बीच एल्विश ने प्रिंस को कहा कि एक थप्पड़ लगेगा ना, जिसपर प्रिंस कहते हैं कि तेरे को तो मैं मारूंगा.

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' फेम एक्टर ने की इंटीमेट वेडिंग, मंडप पर पत्नी को करने लगे किस

ये भी पढ़ें- फेमस सिंगर शकीरा हुई अस्पताल में भर्ती, कैंसिल करना पड़ा कॉन्सर्ट

Entertainment News in Hindi Viral Video Elvish Yadav हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Elvish Yadav Controversy elvish yadav latest video Prince Narula Prince Narula MTV Roadies MTV Roadies 20
      
Advertisment