PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान, बेहद है खास वजह

कपूर खानादान हाल ही में पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा है. इसमें कपूर फैमिली की बहुएं, बेटा, बेटियां और दामाद मौजूद रहेंगे. मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर फैमिली पीएम मोदी को इन्वाइट करने के लिए पहुंची है.

कपूर खानादान हाल ही में पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा है. इसमें कपूर फैमिली की बहुएं, बेटा, बेटियां और दामाद मौजूद रहेंगे. मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर फैमिली पीएम मोदी को इन्वाइट करने के लिए पहुंची है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कपूर खानदान

कपूर खानदान

बॉलीवुड के शोमैन कहे जानेवाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर फैमिली पीएम मोदी को इन्वाइट करने के लिए पहुंची है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ, करीना, नीतू कपूर और करिश्मा पहुंचे है. नीतू कपूर और करिश्मा कपूर कलीना एयरपोर्ट पर एक साथ पोज देती नजर आई. 

Advertisment

तीन दिन चलेगा 

आरके फिल्म्स ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, एनएफडीसी, एनएफएआई एंड सिनेमाज साथ मिलकर एक उत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जिसका टाइटल 'राज कपूर 100 - सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन' रखा गया है. यह उत्सव तीन दिन चलने वाला है. 

100 रुपये में दिखेगी फिल्म 

यह उत्सव 13 दिसंबर को शुरु होगा और 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों के टिकट की कीमत केवल 100 रुपये हैं. इस दौरान 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'जागते रहो', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'संगम', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी' और 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा समन, जानिए पूरा मामला

इतनी फिल्मों में किया काम

राज कपूर ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में न जाने कितने शानदार काम किए. उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 3 नैशनल अवॉर्ड्स, 11 फिल्मफेयर ट्रोफियां, पद्मभूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इस मौके पर बेटी राहा नजर नहीं आई. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो

दादाजी का काम पीढ़ी देखे

दरअसल, रणबीर कपूर चाहते हैं कि उनके दादाजी का काम नई पीढ़ी भी देखे. उन्होंने एक इवेंट में बताया था कि जब वह आलिया भट्ट से पहली बार मिले थे, तो उन्होंने पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं? रणबीर का मानना है कि लोग पुराने लोगों को भूलते जाते हैं और नए लोग आ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ किया ऐसा डांस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-  'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है', बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब

 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Ranbir Kapoor Neetu Kapoor Raj kapoor Raj kapoor birth anniversary Kapoor family alia and ranbir kapoor मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment