सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ किया ऐसा डांस, देखें वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की मां सलमा खान ने 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया है. सलमा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमा खान

सलमा खान

सलमान खान बहुत कम अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल फैंस के साथ शेयर करते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी मां सलमा से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियो और फोटोज फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें वह अपनी सौतन हेलेन के साथ डांस करती नजर आ रही है. 

Advertisment

मां को कहां मदर इंडिया

सलमान खान ने मां के बर्थडे पर क्लिप पोस्ट की है. जिसमें सोहेल सलमा के साथ डांस कर रहे हैं. वह कहते हैं कि, मैं उनके स्टेप्स मैच करूंगा. क्लिप के साथ सलमान ने लिखा, मम्मी हैपी बर्थडे... मदर इंडिया, हमारी दुनिया. 

सोहेल ने शेयर की वीडियो

एक्टर की पोस्ट पर उनके फैंस और तमाम स्टार कमेंट कर रहे है और उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उसी वीडियो को सोहेल ने भी शेयर किया और लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना मदर इंडिया.” सोहेल खान की पोस्ट पर उनकी भाभी शूरा खान ने दिल वाले इमोजी डाल सास पर प्यार लुटाया. वीडियो को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा कर अरबाज खान ने “मां” लिखा.

वीडियो में हेलेन के साथ डांस करती नजर आई

फिटनेस कोच और चिक्की पांडे की पत्नी डिएन पांडे ने भी सलमा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज फोटो पोस्ट किए. जहां अलवीरा, सोहेल, उनके बेटे, अर्पिता से लेकर हेलेन नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में सलमा केक कांटती दिखती हैं तो एक में वह हेलेन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

अर्पिता खान के रेस्ट्रॉन्ट में हुई पार्टी 

बता दें कि यह बर्थडे पार्टी अर्पिता खान के रेस्ट्रॉन्ट में हुई थी. मां की वीडियो से पहले एक्टर ने सलीम के साथ भी दो फोटो शेयर की थी. फोटो में सलमान खान पिता सलीम खान की पहली बाइक के साथ पोज देते नजर आए थे. पहली तस्वीर में सलमान पिता को देखते तो दूसरी में वह पिता की बाइक पर बैठे हैं. तस्वीरों के साथ अभिनेता ने लिखा, “डैड की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100,1956”.

ये भी पढ़ें-  'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है', बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो

 

 

 

 

Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi actress helen Entertainment News in Hindi Salma khan Viral Video Salman Khan Sohail khan mother Salma khan Salman Khan Salma Khan मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment