'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है', बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सिंगर महाकाल के दर्शन के लिए गए हुए हैं. वहीं उन्होंने इन दिनों इंदौर में कॉन्सर्ट किया था. जिसका बजरंग दल ने विरोध किया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल- लुमिनाती टूर’ पर है. जिसमें उन्हें लोगों को खूब प्याप मिल रहा है. वहीं हाल ही में उनका कॉन्सर्ट इंदौर में था. जिसके बाद से वो विवादों में छाए हुए है. दरअसल, इंदौर में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपना संगीत कार्यक्रम इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया. इस दौरान उन्होंने बजरंग दल पर इशारों इशारों में तंज भी कस दिया.

Advertisment

गजल में किया हिंदुस्तान का जिक्र 

बजरंग दल के विरोध के जवाब में, पंजाबी स्टार ने रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसे फेमस ग़ज़ल "किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है" का जिक्र किया. ग़ज़ल कहती है: “अगर खिलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”.

 

नेता ने किया पुलिस से संपर्क

रविवार को, बजरंग दल ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से संपर्क किया था. बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है. वह खालिस्तान का भी समर्थक है. हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे. हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है. अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे.”

ब्लैक टिकट पर बोले 

वहीं इससे पहले तेलंगाना सरकार ने भी शो से पहले दिलजीत को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे. जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाएगा. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे थे और उन्होंने लोगों से पूछा कि वह इसके लिए कैसे जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि काफी टाइम से इस देश में लोग कह रहे हैं कि कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जाते हैं. यह मेरी गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. इसमें बताओ एक कलाकार की क्या गलती है कि 10 रुपये का टिकट 100 रुपये में बेचा जाता है. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो

 

 

 

 

 

Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Entertainment News in Hindi Rahat Indori Shayari Hindustan bajrang dal activists Dil-Luminati Tour Diljit Dosanjh मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment