कंगना रनौत का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने और सलमान खान की दोस्ती पर बात की है. हाल ही में उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हुई है. जिसे लेकर वो काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिल्म में वो इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही है. बता दें कि सलमान खान ने कंगना को अपने साथ दो फिल्में भी करने के लिए कहा था. जिसके लिए एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.
दोस्त की परिभाषा क्या
एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया- 'क्या सलमान खान आपके अच्छे दोस्त हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा- दोस्त की परिभाषा क्या होती है वो बताइए? जिसके बाद इंटरव्यूवर ने कहा- जो सुख दुख में आपका साथ दे सके. अगर आप फोन करते हैं तो उठ जाए और जो आपके लिए स्टैंड ले सके.'
ऐसी कोई दोस्ती नहीं
जिसके बाद कंगना ने जवाब दिया- 'नहीं ऐसी तो कोई मित्रता नहीं है, लेकिन वो मेरे साथ काफी कॉर्डियल हैं. अगर ये कहें कि मैंने उनको दुख में फोन कियो हो, 3 बजे वाला दोस्त, तो ऐसा कुछ नहीं है. मैंने ये चीज कभी आजमाया नहीं है. '
सुलतान और भाईजान क्यों नहीं की
इंटरव्यूवर ने कहा- 'उन्होंने आपको सुलतान और बजरंगी भाईजान ऑफर की थी... आपने क्यों नहीं की जबकि सुलतान अच्छी फिल्म थी. कंगना ने जवाब दिया- मुझे लगा था कि मैं कुछ और अच्छा कर सकती हूं. जिसके बाद लोगों ने इसपर अपनी राय भी रखी और कमेंट्स भी किए. '
ये भी पढ़ें- TMKOC फेम गुरुचरण सिंह ने दिया फैंस को अपना हेल्थ अपडेट, साथ ही कह डाली ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- YRKKH: चाची सा ने अरमान को सिखाया सबक, अभिरा की जान बचाएगा आरके
फैंस ने किया कमेंट
वीडियो में फैंस ने खूब कमेंट भी किए है. एक ने लिखा- "अनुष्का शर्मा सुल्तान परफेक्ट." एक ने लिखा, "इसको आज़ादी 2014 में मिली थी." एक ने लिखा, "अच्छा हुआ इसको सुल्तान में नहीं लिया वरना फ्लॉप हो जाती..." एक ने लिखा, "ये दूसरी स्मृती इराणी बनने वाली है."
ये भी पढ़ें- अनुपमा के खिलाफ साजिश करेगी बा, प्रेम को लगेगा झटका
ये भी पढ़ें- अकिंता ने नेशनल टीवी पर विक्की से की बच्चा पैदा करने की मांग, फिर जो हुआ उसे देखकर चौंक गई सास