YRKKH: चाची सा ने अरमान को सिखाया सबक, अभिरा की जान बचाएगा आरके
शो में चाची-सा विद्या के पास जाएगी और उसे कहेगी की वो कितनी बड़ी गलती कर रही है.
वह कहती है कि जब अरमान को अपनी गलती का एहसास होगा और उसे पता चलेगा कि उसकी मां की वजह से उसका रिश्ता खत्म हो गया.
वहीं अरमान जब घर आता है, तो चाची सा उसे बेस्ट बेटे का अवॉर्ड देती है और उसे ताज पहनाती है.
वहीं वो आर्यन से कहती है कि सीखों कुछ अपने बड़े भाई से कि कैसे अपने बीवी के ऊपर गलत इल्जाम लगाया जाता है.
वो कियारा को कहती है कि अपने बड़े भाई से अपने सपनों को लेकर उम्मीद मत रखना क्योंकि ये करियर बर्बाद करने में विश्वास रखता है.
अरमान की ऐसी हरकत करने के बाद अभिरा शॉक्ड हो जाती है और रोड़ पर ऐसे ही चल रही होती है.
वहीं आरके अभिरा को बचाता है. जिसके बाद अभिरा के साथ आरके जमीन पर गिर जाता है.