कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर 'लाफ्टर शेफ्स' का नया सीजन शुरु होने वाला है. जिसका प्रोमो भी सामने आ रहा है. इसका नया सीजन 25 जनवरी हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे से शुरु होगा. वहीं इसके कई एपिसोड्स शूट हो चुके हैं. जिसके प्रोमो धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. लेटेस्ट प्रोमो में अंकिता लोखंडे की सास और मां नजर आई हैं. जहां पर उन्होंने अंकिता से पोता-पोती की इच्छा जाहिर कर रही है. वहीं शो में विकी जैन भी नजर आ रहे हैं. जहां पर उन्होंने बताया कि वो किस वजह से पिता नहीं बन पा रहे है.
सास ने जाहिर की दादी बनने की इच्छा
प्रोमो में अंकिता लोखंडे की सास, भारती से कहती हैं, 'हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं.' फिर अंकिता की मां कहती हैं, 'उनका प्यार भी इसी में देखा है इतना सारा.' फिर सास कहती हैं, 'लेकिन प्यार का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार, क्या किया ये.' इतना सुनते ही विक्की जैन शॉक्ड हो जाते हैं और अंकिता शरमा जाती हैं.
विक्की ने बताई वजह
वहीं भारती सिंह मजाकिया अंदाज में विकी से पूछती हैं कि - आपका हौसला किसने गिराया, बताओ मुझे. आप कर सकते हो भाई.' वहीं अंकिता भी अपना आंचल फैलाकर कहती हैं, 'मैं कबसे ऐसे बैठी हूं बैबी. डाल दे.' विक्की कहते हैं, 'ऐसे झोली में नहीं डाला जाता. समझाओ इसको. इसीलिए हो नहीं रहा है.' ये सुनकर हर कोई हंस पड़ता है.
फैंस ने किए कमेंट
वीडियो को देखने के बाद फैंस भरपूर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- 'अरे इन दोनों को लाए तो, अली, अर्जुन, करण और निया को क्यों नहीं.' एक ने कहा, 'करण, अली और निया को भी आना चाहिए.' बता दें कि रीम शेख ने 'फिल्मीज्ञान' को दिए इंटरव्यू में बताया कि मेकर्स ने उनसे दूसरे सीजन के लिए संपर्क नहीं किया. क्योंकि अगर किया होता तो वह जरूर आतीं क्योंकि उन्हें ये शो बहुत पसंद है और इसे बार-बार करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें- TMKOC फेम गुरुचरण सिंह ने दिया फैंस को अपना हेल्थ अपडेट, साथ ही कह डाली ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- YRKKH: चाची सा ने अरमान को सिखाया सबक, अभिरा की जान बचाएगा आरके