अनुपमा के खिलाफ साजिश करेगी बा, प्रेम को लगेगा झटका

परेश अपने जमाई से बोलता कि हमने आपके लिए मुंबई में इतना बड़ा शोरूम ले रखा है.

आप वहां पर डायमेंड की बिजनेस शुरु कर सकते है. वहीं बा कहती है कि तुम्हें और गोरव को देखती हूं तो काश तू.

जिसके बाद पराग कहता है कि मेरा बेटा और आपका टिंकू ऐसे ही साथ मिलकर काम करते.

वहीं प्रेम माही को कॉल करके बोलता है कि मैं राही और अनुपमा मैम को कॉल कर रहा था.

जिसके बाद माही बोलती है कि वो दोनों ऑर्डर डिलीवर करने के लिए कोठारी के यहां गए है.

जिसके बाद प्रेम ये सुनकर काफी ज्यादा शॉक हो जाता है और उसके हाथ से फोन गिर जाता है.

अनुपमा रसोई में जाती है, तो बा उसपर चिल्ला देती है. जिसके बाद उसके हाथ से बोटल टूट जाती है.

बा अनुपमा को बोलती है कि आज बहुत शुभ दिन था और तुमने कांच तोड़कर उसे अशुभ बना दिया.