जितेंद्र ने धर्मेंद्र को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, भावुक हुआ 'Indian Idol 16' का पूरा सेट

Jeetendra pays tribute to Dharmendra: इंडियन आइडल सीजन 16 में धर्मेंद्र को याद किया गया. इस स्पेशल एपिसोड में एक्टर जितेंद्र, धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Jeetendra pays tribute to Dharmendra: इंडियन आइडल सीजन 16 में धर्मेंद्र को याद किया गया. इस स्पेशल एपिसोड में एक्टर जितेंद्र, धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dharmendra-Jeetendra

Dharmendra-Jeetendra Photograph: (Sonyliv)

Jeetendra pays tribute to Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन (Dharmendra Death) हो गया था. एक्टर के चले जाने से अबतक बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल है और हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर याद करता है. अब हाल ही में टीवी शो इंडियन आइडल सीजन 16 (Indian Idol 16) में भी धर्मेंद्र को याद किया गया है. सो के स्पेशल एपिसोड यादों की बारात धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज एक्टर जितेंद्र पहुंचे थे. जिसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है और इस दौरान हर कोई भावुक नजर आया. 

Advertisment

धर्मेंद्र के लिए क्या बोले जितेंद्र

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आइडल सीजन 16 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें एक्टर जितेंद्र (Jeetendra), धर्मेंद्र (Dharmendra) को श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे हैं. शो में सभी कंटेस्टेंट धर्मेंद्र की फिल्मों के गाने गा रहे थे और जिसे सुनकर जितेंद्र की आंखें भर आईं और उन्होंने कहा, 'बहुत नेक इंसान मेरी जिंदगी में उनका बहुत बड़ा योगदान है.' बता दें, धर्मेंद्र और जितेंद्र को उनकी फिल्म 'सात अजूबे इस दुनिया में' के लिए लोग आज भी याद करते हैं और उनकी धर्म-वीर की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट दोस्तों की जोड़ी में शामिल थी.

बादशाह भी हुई भावुक

वहीं, शो में जब जितेंद्र धर्मेंद्र के बारे में बात करते हैं, तो माहौल बेहद इमोशनल हो जाता है. ऐसे में शो के जज रैपर बादशाह (Rapper Badshah) भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा-  'धरम पाजी पंजाब की असली खुशबू थे. अब लगता है वो खुशबू हमेशा के लिए खो गई. वो सबके आइडल थे. धरम जी जहां भी हैं, खुश रहें, सुकून में रहें.' बादशाह ने धर्मेंद्र की एक शायरी भी सुनाई, ' सब कुछ पाकर भी हासिल-ए-जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए.' 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का Video हुआ लीक, पापा की याद में बेहद इमोशनल नजर आए सनी-बॉबी

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेटियों संग शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल से मिलने उनके घर पहुंचे सेलेब्स

ये भी पढ़ें- रात 9 बजे के बाद पंजाबी फिल्मों के लिए शूटिंग करते थे धर्मेंद्र, नहीं मिलता था एक भी पैसा

Dharmendra jeetendra indian idol indian idol 16
Advertisment