/newsnation/media/media_files/2025/12/01/dharmendra-prayer-meet-2025-12-01-15-44-19.jpg)
Dharmendra Prayer Meet Photograph: (Social Media X)
Dharmendra Prayer Meet Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके जाने के बाद सनी और बॉबी ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी थी. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे थे और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. वहीं, अब प्रेयर मीट का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. जिसमें सनी(Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.
सनी-बॉबी का वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर एक पेज ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की इनसाइड वीडियो शेयर की है. जिसमें बॉबी देओल और सनी देओल खड़े नजर आ रहे हैं और पीछे स्क्रीन पर धर्मेंद्र की वीडियो चल रही है. वीडियो में आगे बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) सनी और बॉबी से मिलते नजर आ रहे हैं और उन दोनों को गले लगाते हैं. इस दौरान दोनों ही एक्टर बेहद इमोशनल हो जाते हैं और उनके चहेरे उदास हो जाते हैं. ऐसे में सोनू दोनों भाइयों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं.
A very emotional video from #Dharmendra ji's prayer meet🥺
— Mr Prabh Deol (@Movie_flix1) November 30, 2025
Sonu Nigam is consoling Sunny deol and Bobby 🥀
Sunny sir loves his father very much, Seeing him cry brings tears to my eyes too 🥹
धर्मेंद्र जी, आप हमेशा हमारे दिलो में जिंदा रहोगे🙏🙏 om Shanti pic.twitter.com/JO9WuoGugC
हेमा ने रखी थी अलग प्रेयर मीट
बता दें, एक तरफ जहां, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शाहरुख खान, माधूरी, जैकी श्रॉफ, रेखा, सुनील शेट्टी, सलमान खान समेत कई सेलेब्स मुंबई के ताज लैंड्स एंड पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर हेमा मालिनी और उनकी बेटियां इस प्रेय मीट में शामिल नहीं हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने घर में ही-मैन के लिए अलग से प्रेयर मीट रखी थी. ऐसे में कुछ सेलेब्स हेमा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. जिनमें महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा का नाम शामिल है. मालूम हो कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे और दूसरी पत्नी हेमा से दो बच्चे हैं, और ये दोनों परिवार अलग-अलग ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेटियों संग शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल से मिलने उनके घर पहुंचे सेलेब्स
ये भी पढ़ें- रात 9 बजे के बाद पंजाबी फिल्मों के लिए शूटिंग करते थे धर्मेंद्र, नहीं मिलता था एक भी पैसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us