धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेटियों संग शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल से मिलने उनके घर पहुंचे सेलेब्स

Dharmendra Prayer Meet: 27 नवंबर को दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी गई थी. इस दौरान हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना शामिल नहीं हुए.

Dharmendra Prayer Meet: 27 नवंबर को दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी गई थी. इस दौरान हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना शामिल नहीं हुए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hema Malini

Hema Malini with family and daughters Photograph: (Hema Malini (X))

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके जाने के बाद देओल परिवार और पूरा बॉलीवुड सदमे में है. वहीं, सनी और बॉबी ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी थी. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस दौरान जिसने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना, जो प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुए. 

Advertisment

हेमा मालिनी से मिलने घर पहुंचे सेलेब्स

एक तरफ जहां, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शाहरुख खान, माधूरी, जैकी श्रॉफ, रेखा, सुनील शेट्टी, सलमान खान समेत कई सेलेब्स मुंबई के ताज लैंड्स एंड पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर हेमा मालिनी और उनकी बेटियां इस प्रेय मीट में शामिल नहीं हुई. ऐसे में कुछ सेलेब्स हेमा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. जिनमें महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि  प्रेयर मीट के बाद कुछ सेलेब्रिटी हेमा मालिनी के घर पहुंचकर उनसे मिले और अपनी  संवेदना व्यक्त की. 

प्रेयर मीट में क्यों नहीं गई हेमा?

बता दें, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. वहीं, हेमा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कभी एक दूसरे से नहीं मिले. वहीं, कई मीडियो रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता है कि सनी देओल धर्मेंद्र की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. वहीं, हेमा को बॉबी और सनी के साथ भी एक-दो बार ही देखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से हेमा और उनकी बेटियां प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुई.  धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. उस समय धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चार बच्चे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता देओल पहले से थे. फिर हेमा से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हुई.

ये भी पढ़ें- Dharmendra Prayer Meet Highlights: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद दिखें सनी देओल, चेहरे पर दिखा पापा को खोने का गम

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की वसियत से ये चीज लेना चाहती हैं उनकी बेटी आहना, तो इधर 'ही-मैन' के निधन के बाद हेमा मालिनी ने शेयर किया पहला पोस्ट

ये भी पढ़ें- Dharmendra की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को मिलने वाला है तोहफा, इस वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'

Hema Malini Dharmendra Dharmendra Prayer Meet
Advertisment