/newsnation/media/media_files/2025/11/27/hema-malini-3-2025-11-27-23-18-44.jpg)
Hema Malini with family and daughters Photograph: (Hema Malini (X))
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके जाने के बाद देओल परिवार और पूरा बॉलीवुड सदमे में है. वहीं, सनी और बॉबी ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी थी. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे और दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस दौरान जिसने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना, जो प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुए.
हेमा मालिनी से मिलने घर पहुंचे सेलेब्स
एक तरफ जहां, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शाहरुख खान, माधूरी, जैकी श्रॉफ, रेखा, सुनील शेट्टी, सलमान खान समेत कई सेलेब्स मुंबई के ताज लैंड्स एंड पहुंचे थे. वहीं, दूसरी ओर हेमा मालिनी और उनकी बेटियां इस प्रेय मीट में शामिल नहीं हुई. ऐसे में कुछ सेलेब्स हेमा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. जिनमें महिमा चौधरी, सुनीता आहूजा और यशवर्धन आहूजा का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि प्रेयर मीट के बाद कुछ सेलेब्रिटी हेमा मालिनी के घर पहुंचकर उनसे मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की.
प्रेयर मीट में क्यों नहीं गई हेमा?
बता दें, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. वहीं, हेमा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कभी एक दूसरे से नहीं मिले. वहीं, कई मीडियो रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता है कि सनी देओल धर्मेंद्र की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. वहीं, हेमा को बॉबी और सनी के साथ भी एक-दो बार ही देखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से हेमा और उनकी बेटियां प्रेयर मीट में शामिल नहीं हुई. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी. उस समय धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चार बच्चे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता देओल पहले से थे. फिर हेमा से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हुई.
ये भी पढ़ें- Dharmendra Prayer Meet Highlights: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद दिखें सनी देओल, चेहरे पर दिखा पापा को खोने का गम
ये भी पढ़ें- Dharmendra की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को मिलने वाला है तोहफा, इस वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us