धर्मेंद्र की वसियत से ये चीज लेना चाहती हैं उनकी बेटी आहना, तो इधर 'ही-मैन' के निधन के बाद हेमा मालिनी ने शेयर किया पहला पोस्ट

Dharmendra Daughter Ahana and Wife Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है. साथ ही उनकी बेटी अहाना का भी एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

Dharmendra Daughter Ahana and Wife Hema Malini: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला रिएक्शन सामने आया है. साथ ही उनकी बेटी अहाना का भी एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dharmendra daughter Ahana wants his first car from his will Hema Malini shared first post after He-M

Dharmendra Daughter Ahana and Wife Hema Malini

Dharmendra Daughter Ahana and Wife Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरा देओल परिवार गहरे सदमे में है. परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं आया था, लेकिन अब उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पति धर्मेंद्र संग कई पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं.

Advertisment

मेरे लिए सबकुछ थे धरम जी'

हेमा मालिनी ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा, 'धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे- मेरे प्रिय पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, मेरे दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि… जरूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले. असल में, वह मेरे लिए सबकुछ थे. वह हमेशा अच्छे-बुरे दिनों में साथ रहे. उन्होंने अपने प्यार और सहज स्वभाव से मेरे परिवार के हर सदस्य को अपना बना लिया था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'एक पब्लिक पर्सनैलिटी के रूप में, उनकी विनम्रता, उनका टैलेंट और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें एक यूनिक आइकॉन बनाया. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शोहरत अमर रहेगी. लेकिन मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह ज़िंदगी भर मेरे साथ रहेगा. सालों साथ बिताने की ढेरों यादें अब मेरे पास रह गई हैं.' हेमा ने पोस्ट के साथ अपनी और धरम जी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं.

परिवार और फैंस लगातार दे रहे श्रद्धांजलि

24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र के निधन के बाद से देओल परिवार के घर बॉलीवुड हस्तियों का आना-जाना जारी है. फैंस भी सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादें और किस्से साझा कर रहे हैं.

धर्मेंद्र और बेटियों का रिश्ता 

धर्मेंद्र अपने सभी बच्चों के बेहद करीब थे, चाहे प्रकाश कौर से उनकी बेटियां हों या हेमा मालिनी से जन्मी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल. धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी कई पुरानी यादें फिर से सामने आ रही हैं, जिनमें उनकी बेटी अहाना देओल की साझा की गई एक भावनात्मक बातचीत भी शामिल है.

'पापा ने प्यार और स्नेह की सीख दी'

एक पुराने इंटरव्यू में अहाना ने बताया था, 'पापा ने मुझे हमेशा स्नेही होने की सीख दी. वह कहते थे, ज़िंदगी प्यार और अपनापन ही है. उन्होंने मुझे खुश, स्वस्थ और मजबूत रहना सिखाया. यह सुनने में आसान है, लेकिन इसका अर्थ बहुत गहरा है.'

अहाना ने विरासत में क्या मांगा था?

वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह पापा की कौन-सी चीज विरासत में पाना चाहेंगी, तो अहाना ने न पैसे मांगे, न शोहरत. उनका जवाब था, 'पापा की फिएट कार…उनकी पहली कार. वह बहुत प्यारी है और उससे उनकी कई यादें जुड़ी हैं. अगर वह मुझे मिले तो मेरे लिए बहुत कीमती विरासत होगी.'

धर्मेंद्र की गोद में बैठकर लोनावला जाने की याद

अहाना ने अपने बचपन की एक प्यारी याद भी सुनाई. उन्होंने बताया, 'मैं छह साल की थी. पापा लोनावला के अपने खेत जा रहे थे. मैंने अचानक कहा कि मुझे भी जाना है. उन्होंने बिना सोचे मेरा बैग पैक करवाया और मुझे अपने साथ ले गए. रास्ते में मुझे अपनी गोद में बिठाकर ले गए थे. यह मेरे जीवन की सबसे कीमती यादों में से एक है.'

ये भी पढ़ें: कब और कहां होगी Dharmendra की प्रेयर मीट? यहां देख लीजिए सारी डिटेल्स

Hema Malini Dharmendra Ahana Deol
Advertisment