कब और कहां होगी Dharmendra की प्रेयर मीट? यहां देख लीजिए सारी डिटेल्स

Dharmendra Prayer Meet: देओल परिवार दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट आयोजित कर रहा है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट कब और कहां होगी?

Dharmendra Prayer Meet: देओल परिवार दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट आयोजित कर रहा है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट कब और कहां होगी?

author-image
Uma Sharma
New Update
Dharmendra Prayer Meet

Dharmendra Prayer Meet

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर, सोमवार को निधन हो गया था. उनके निधन से फिल्म जगत और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं, अब देओल परिवार दिवंगत एक्टर के लिए प्रेयर मीट आयोजित कर रहा है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं कि धर्मेंद्र की प्रेयर मीट कब और कहां होगी?

Advertisment

कब और कहां होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

आपको बता दें कि देओल परिवार ने धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है, जो 27 नवंबर, गुरुवार को होगी. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस इवेंट के इनवाइट में "प्रार्थना सभा" की बजाय "सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ" टाइटल दिया गया है. इसमें आगे लिखा है, 'धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 - 24 नवंबर 2025, 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक,' वहीं इसमें लोकेशन भी बताई गई है.

बता दें, इस प्रार्थना सभा का आयोजन बांद्रा में ताज लैंड्स एंड के सी साइड लॉन में किया गया है. वहीं, खबरों के मुताबिक, सिंगर सोनू निगम दिग्गज सुपरस्टार के सम्मान में प्रार्थना सभा में उनके गीत गाते हुए दिखाई देंगे.

अंतिम विदाई देने पहुंचे थे कई सितारे

बता दें कि सोमवार 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. इससे कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें घर लाया गया, लेकिन हालत फिर बिगड़ी और वो इस बार जिंदगी की ये जंग हार गए. उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी हो गया था. वहीं दिग्गज एक्टर को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सलीम खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे श्मशान घाट पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें: 'पता नहीं था आखिरी बार मिलूंगी', धर्मेंद्र के निधन से टूटी अर्चना पूरन सिंह, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Dharmendra Dharmendra Prayer Meet
Advertisment