Dharmendra Prayer Meet Highlights: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद दिखें सनी देओल, चेहरे पर दिखा पापा को खोने का गम

Dharmendra Prayer Meet Live Updates: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. वहीं, 27 नवंबर को ही-मैन के लिए देओल परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया है.

Dharmendra Prayer Meet Live Updates: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. वहीं, 27 नवंबर को ही-मैन के लिए देओल परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Dharmendra

Dharmendra Photograph: (Instagram)

Dharmendra Prayer Meet Live Updates: मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में प्रेयर मीट का आयोजन किया जाएगा. PTI की रिपोर्ट के अनुसार,  देओल परिवार, फिल्म इंडस्ट्री जुड़े लोग और ही-मैन के शुभचिंतक उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

Advertisment
  • Nov 27, 2025 21:58 IST

    बॉबी देओल धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से निकले बाहर

    पिता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से बाहर निकलते दिखें बॉबी देओल. एक्टर का वीडियो आया सामने.



  • Nov 27, 2025 21:33 IST

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से निकले सनी देओल

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद सनी देओल को बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर की आंखों में पिता को खोने का गम साफ नजर आया. 



  • Nov 27, 2025 20:39 IST

    धर्मेंद्र की याद कर मुकेश खन्ना ने क्या कहा?

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद एक्टर मुकेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा- 'हमारा इंडस्ट्री का अच्छा इंसान चला गया. हमारा ही-मैन चला गया. हमारा स्टार्स में जो सबसे बड़ा इंसान होता है वो धरम जी थे. जो धरम जी में था, वो किसी स्टार में नहीं मिलेगा.'



  • Nov 27, 2025 19:21 IST

    शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित से अनु मलिक तक पहुंचे

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा निम्रत कौर, अनु मलिक , फरदीन खान और सिमरत कौर भी शोक सभा में शामिल हुईं.



  • Nov 27, 2025 19:16 IST

    पति संग पहुंची ऐश्वर्या राय

    धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन संग पहुंची. वहीं, अमीषा पटेल भी ही-मैन की प्रेयर मीट में नजर आई.



  • Nov 27, 2025 18:38 IST

    धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सलमान

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सलमान खान. परिवार संग रजत बेदी भी ही-मैन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.



  • Nov 27, 2025 18:19 IST

    हेमा मालिनी के घर पहुंची सुनीता आहूजा

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूज अपने बेटे के साथ हेमा मालिनी से मिलने उनके घर पहुंची. दूसरी ओर शाहरुख खान के बेटे आर्यन धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे.



  • Nov 27, 2025 18:12 IST

    श्रद्धांजलि देने पहुंचे जैकी श्रॉफ और रेखा

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अंगद बेदी  और नेहा धूपिया भी नजर आए. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंची.



  • Nov 27, 2025 17:28 IST

    दादा की प्रेयर मीट में पहुंचे करण देओल

    दादा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे करण देओल. वहीं, एक्टर सुनील शेट्टी भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.



  • Nov 27, 2025 16:59 IST

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सेलेब्स का पहुंचना शुरू, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत ये स्टार्स आए नजर

    धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल, भतीजे अभय देओल और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रेयर मीट में पहुंच चुके हैं.



  • Nov 27, 2025 16:15 IST

    धर्मेंद्र के घर पहुंचे बॉबी देओल



  • Nov 27, 2025 16:06 IST

    मुमताज ने धर्मेंद्र संग शेयर की तस्वीरें

    दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने इंस्टाग्राम पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी फोटोज शेयर की हैं.  उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'धरम जी, आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे!'



  • Nov 27, 2025 16:03 IST

    हेमा मालिनी ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

    हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी ढेर सारी अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'धरम जी, आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे!" अभिनेत्री मुमताज और धर्मेंद्र देओल की जोड़ी 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी. दोनों ने साथ में फिल्म 'लोफर', 'मेरे हमदम मेरे दोस्त’, 'आदमी और इंसान', 'झील के उस पार' और 'चंदन का पलना' में काम किया था, लेकिन 1973 में आई फिल्म 'लोफर' पर्दे पर हिट साबित हुई थी.'



  • Nov 27, 2025 16:00 IST

    धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में परफॉर्मेंस

    देओल परिवार ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की है. खबर है कि इस प्रार्थना सभा में सोनू निगम ही-मैन की याद में उनके गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं. 



  • Nov 27, 2025 16:00 IST

    कहां होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

    देओल परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट की घोषणा की गई थी. पोस्टर में धर्मेंद्र की जवानी के दिनों फोटो के साथ 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' लिखा था. कैप्शन में लिखा- 'धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935-24 नवंबर 2025. प्रेयर मीट 27 नवंबर 2025 को शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक. स्थान: सीसाइड लॉन्स, ताज लैंड्स एंड, बांद्रा, मुंबई.' 

    Dharmendra
    Dharmendra Photograph: (PTI)

     



Dharmendra Dharmendra Death Live Updates Dharmendra Prayer Meet
Advertisment