Dharmendra की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को मिलने वाला है तोहफा, इस वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'

Sholay Re-Release: धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उनकी बर्थ एनिवर्सी के मौके पर फैंस को तोहफा मिलने वाला है. एक्टर की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है.

Sholay Re-Release: धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उनकी बर्थ एनिवर्सी के मौके पर फैंस को तोहफा मिलने वाला है. एक्टर की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sholay

Sholay Photograph: (Shippy Films)

Sholay Re-Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन (Dharmendra Death) हो गया है. अगले महीने 8 दिसंबर को दिवंगत एक्टर अपना 90वां जन्मदिन मनाने से पहले ही इस दुनिया को छोड़ चले गए. ऐसे में अब धर्मेंद्र के फैंस को उनकी बर्थ एनिवर्सी पर तोहफा मिलने वाला है. एक्टर की सुपहिट फिल्म शोले फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म रिलीज के साथ-साथ इसमें और भी कुछ दिलचस्प होने वाला है. चलिए जानते हैं, इस बारे में- 

Advertisment

किस  वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'

रमेश सिप्पी की फिल्म शोले (Sholay) उन फिल्मों में शामिल है जिसका कोई मुकाबला नहीं है. शोले की तरह अभी तक न कोई फिल्म बनी है और न ही आगे बने पाएगी. हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल पूरे हुए हैं, वहीं अब धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म के मेकर्स उनके फैंस के लिए तोहफा लेकर आए हैं. 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra Birthday Anniversary) है. ऐसे में  12 दिसंबर को 1500 से अधिक सिनेमाघरों में शोले रिलीज होने जा रही हैं. खास बात ये है कि फिल्म का फाइनल कट का 4k वर्जन लॉन्च किया जाएगा. इसमें और भी दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को बिना किसी बदलाव के फिर से री-रिलीज किया जाएगा. 

Sholay
Sholay Photograph: (Shippy Films)

क्लाइमेक्स वर्जन में होगा बदलाव 

दरअसल, 1975 में भारत में आपातकाल के दौरान सेंसरशिप लागू होने के कारण शोले की रिलीज से पहले इसका क्लाइमेक्स बदल दिया गया था. ऐसे में अब जो शोले रिलीज होने जा रही है, उसमें जो क्लाइमेक्स वर्जन देखने को मिलेगा वो ओरिजनल वर्जन होगा. बता दें, अभी तक शोले में जो आपने क्लाइमेक्स देखा उसमें गब्बर को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है जबकि स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मूल रूप से कुछ और एंडिंग लिखी थी, जो अब फिल्म के री-रिलीज होने पर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के निधन के बाद अब 'Apne 2' का क्या होगा? अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: आलिया-रणबीर समेत ये सेलेब्स देओल फैमिली से मिलने पहुंचे, जानें कब होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

Dharmendra Sholay Dharmendra Death
Advertisment