/newsnation/media/media_files/2025/11/25/apne-2-2025-11-25-23-23-55.jpg)
Dharmendra-Sunny-Bobby Deol Photograph: (Vijayta Films)
Apne 2 Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन (Dharmendra Death) हो गया है. एक्टर 89 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर गए, लेकिन अंत तक उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन किया और इस उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे थे. धर्मेंद्र को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और फिर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. वहीं उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस अभी रिलीज होने वाली है. इस बीच धर्मेंद्र की फिल्म 'अपने 2' को लेकर अब फिल्म मेकर ने बड़ा बयान दिया है.
धर्मेंद्र के बाद 'अपने 2' का क्या होगा?
साल 2007 में आई फिल्म 'अपने', जिसमें धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ नजर आए थे. ये फिल्म लोगों ने खूब पसंद की थी. वहीं, पिछले कुछ सालों से 'अपने 2' (Apne 2) के बनने की चर्चा हो रही थी, कहा जा रहा था कि फिल्म में देओल परिवार की तीन जेनरेशन धर्मेंद्र के साथ नजर आएगी. जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल काम करने वाले थे. हालांकि, अब धर्मेंद्र का निधन हो गया है और फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने कहा है कि धर्मेंद्र के बिना यह फिल्म नहीं बन सकती है.
'अपने 2 को लेकर क्या बोले फिल्म मेकर'
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अनिल शर्मा ने फिल्म अपने के सिक्वल को लेकर कहा- 'अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धर्मजी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है. सब कुछ ट्रैक पर था और स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. उनके बिना यह मुमकिन नहीं है.' बता दें, फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'हुकूमत', 'ऐलान-ए-जंग', 'फरिश्ते', 'तहलका' और 'अपने' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं, अपने 2 की अनाउंसमेंट सालों पहले हुई थी, लेकिन ये कभी फ्लोर पर नहीं आई और ना अब कभी आएगी.
ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: आलिया-रणबीर समेत ये सेलेब्स देओल फैमिली से मिलने पहुंचे, जानें कब होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?
ये भी पढ़ें- पापा धर्मेंद्र के बारे में बात करते ही रोने लगते थे बॉबी देओल, फिल्मों में नहीं देख पाते थे डेथ सीन
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की संपत्ति में बच्चों और दो पत्नियों के बीच कैसे होगा बंटवारा? जानिए क्या कहता है कानून
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us