पापा धर्मेंद्र के बारे में बात करते ही रोने लगते थे बॉबी देओल, फिल्मों में नहीं देख पाते थे डेथ सीन

Bobby Deol on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद क्लोज थे और जब भी उनके बारे में बात करते थे तो इमोशनल हो जाते थे.

Bobby Deol on Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद क्लोज थे और जब भी उनके बारे में बात करते थे तो इमोशनल हो जाते थे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bobby Deol

Bobby Deol-Dharmendra Photograph: (Netflix-IIFA)

Bobby Deol on Dharmendra: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम (Dharmendra Death) सांस ली. एक्टर के चले जाने से उनके पूरे परिवार और मनोरंजन जगत में मातम छा गया है. हर कोई दिग्गज एक्टर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. धर्मेंद्र के चले जाने से उनके बेटे बॉबी और सनी का भी बुरा हाल है. बता दें, कि बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बेहद क्लोज थे और जब भी उनके बारे में बात करते थे तो इमोशनल हो जाते थे. 

Advertisment

कई बार पिता को लेकर रोए बॉबी

धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने पिता के क्लोज थे. दोनों जब भी अपने पिता के बारे में बात करते थे तो इमोशनल हो जाते हैं. एक बार आईफा अवॉर्ड्स में बॉबी ने कहा था कि वो जो कुछ भी हैं, अपने पिता की वजह से हैं और उनके पिता जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है. ये कहते ही बॉबी स्टेज पर ही रोने लगे थे. इस, दौरान उनके पिता धर्मेंद्र भी उनके साथ थे और बॉबी उन्हें गले लगाकर रोने लगे थे. वहीं, एक बार कपिल शर्मा के शो में भी सनी और बॉबी अपने पिता के बारे में बात करते हुए रोने लगे थे. 

नहीं देख पाते थे पिता का डेथ सीन

वहीं, बॉबी का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने पिता के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए थे. राज शमानी को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि अब उनके पिता की उम्र बढ़ रही हैं और वो उन्हें खोने से डरते हैं. वहीं, बता दें कि  करण जौहर की साल 2023 में धर्मेंद्र को फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनका डेथ सीन था. इस, बारे में बॉबी ने बताया था कि अपने पिता का डेथ सीन वो नहीं देख पाए थे, इसलिए बीच में ही वो सिनेमा हॉल से फिल्म छोड़कर चले गए थे.बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की संपत्ति में बच्चों और दो पत्नियों के बीच कैसे होगा बंटवारा? जानिए क्या कहता है कानून

ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 6 बच्चों और दो पत्नियों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ

Bobby Deol Dharmendra Dharmendra Death
Advertisment