/newsnation/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-net-worth-2025-11-24-22-00-20.jpg)
Dharmendra with Family Photograph: (Instagram/Wikipedia)
Dharmendra Property: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़ चले गए और 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम (Dharmendra Death) सांस ली. धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में कई दशक बिताए और अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया. कड़ी मेहनत कर उन्होंने 400 से 450 करोड़ रुपये की संपत्ति इकट्ठा की और अब ये सब वो अपने परिवार के लिए छोड़ चले गए हैं. ऐसे में जानते हैं, कानून के हिसाब से उनकी संपत्ति में 6 बच्चों और दो पत्नियों के बीच बंटवारा कैसे किया जाएगा.
कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ
धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ' दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. कड़ी मेहनत कर धर्मेंद्र ने करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है. फिल्मों के अलावा वो तमाम रियल एस्टेट निवेश, प्रोडक्शन हाउस (विजयता फिल्म्स) , ब्रांड एंडोर्समेंट और रेस्टोरेंट चेन (Garam-Dharam) और (He-Man) के जरिए भी खूब कमाई करते थे. उनकी कुल संपत्ति करीब 400-450करोड़ रुपये (Dharmendra Net Worth) के आसपास बताई जाती है.
धर्मेंद्र का फार्म हाउस और कार कलेक्शन
धर्मेंद्र बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते थे. वो 89 साल की उम्र में भी अपने लग्जरी फार्म हाउस पर समय बिताते थे. एक्टर का खंडाला वाला फार्महाउस लगभग 100 एकड़ में फैला है और इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास मुंबई और पंजाब में घर भी है. वहीं, उनके कार कलेक्शन भी बेहज लग्जरी है और उनके पास मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर जैसे महंगी कारें हैं. वहीं, अब एक्टर के चले जाने से सवाल ये उठ रहा है कि उनकी इस प्रोपर्टी का बंटवारा कैसे किया जाएगा.
बंटवारे को लेकर क्या कहता है कानून?
भारत के कानून के मुताबिक, जैसे धर्मेंद्र ने दो शादी की है. भारत में पहली पत्नी से तलाक लिए बिना, या उसके जीवित रहते हुए दूसरी शादी हिंदू मैरिज एक्ट (HMA) के अंतर्गत अमान्य मानी जाती है. लेकिन दोनों ही शादियों से हुए बच्चे वैध रहते हैं. ऐसे में धर्मेंद्र की प्रोपर्टी का हिस्सा उनके 6 बच्चों में बराबर बांटा जाएगा. वहीं, सवाल ये भी उठता है कि एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को क्या मिलेगा. तो बता दें, कि वैसे तो एक्टर की दूसरी शादी मान्य नहीं है, लेकिन धर्मेंद्र की संपत्ति में आपसी सहमति से दोनों पत्नियां हिस्सा ले सकती हैं. क्योंकि जब तक मामला अदालत तक पहुंचता, तब तक आपसी सहमति से बंटवारा वैध माना जाता है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के निधन से टूटी प्रियंका चोपड़ा, ही-मैन के बेटे संग बॉलीवुड डेब्यू को किया याद, बोलीं- 'इतना प्यार दिया'
ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 6 बच्चों और दो पत्नियों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ
ये भी पढ़ें- Dharmendra के 5 आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें एक्टर का दिखा शायराना अंदाज, फैंस को कर रहा इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us