/newsnation/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-2025-11-24-18-25-39.jpg)
Dharmendra Photograph: (Dharmendra/Instagram)
Dharmendra Last Instagram Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन (Dharmendra Death) हो गया है. एक्टर के चले जाने से उनका पूरे परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत लंबे समय से खराब थी, लेकिन इस उम्र में भी वो फिल्मों में एक्टिव थे. इतना ही नहीं धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं. वहीं, अब दिग्गज एक्टर के चले जाने से उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं. चलिए देखते हैं ही-मैन के आखिरी 5 पोस्ट में क्या था.
स्विमिंग पूल से शेयर किया था वीडियो
धर्मेंद्र ने 23 अगस्त को स्विमिंग पूल से एक पोस्ट शेयर किया था. पूल के किनारे चेयर पर बैठे धर्मेंद्र शायरी करते नजर आ रहे हैं. एक्टर कहते हैं- 'देख मुझे अपना ही कातवे दकदीर, मेरा मालिक ही मेरा साथ नहीं है' इसके बाद एक्टर अपने फैंस को इस शायरी का मतलब भी बताते दिखें. इससे पहले उन्होंने 5 सिंतबर को एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो शायरी करते ही नजर आए थे. उन्होंने कहा था- 'जिस दिल ने सुनी, उस दिल ने कहा, कब इसने सुनी? चुपके से कह दी, दिल की हर दिल को छू गई. दिल ने दिल से जबी दिल की कह दी जाती जिंदगी रहे पोशीदा. इसी में इसकी खुशनुमाई है.'
मुस्कुराते हुए शेयर की थी फोटो
वहीं, 26 सितंबर को धर्मेंद्र ने अपनी एक मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की थी. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं, दशहरा के मौके पर धर्मेंद्र ने अपनी टीम के साथ एक वीडियो शेयर की थी और फैंस की लंबी सेहत और खुशियों के लिए दुआ मांगी थी. वीडियो में ये भी देखने को मिला था कि एक्टर ने अपने वर्कर्स को बाइक और अन्या चीजें गिफ्ट पर दी थी. वहीं, एक्टर के इंस्टाग्राम पेज पर उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस (Ikkis) के ट्रेलर का वीडियो है, जो फिल्म के मेकर्स ने शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- Dharmendra की आखिरी फिल्म 'Ikkis' इस दिन होगी रिलीज, बिग बी के नाती संग नजर आएंगे 'ही-मैन'
ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 6 बच्चों और दो पत्नियों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us