/newsnation/media/media_files/2025/11/24/ikkis-2025-11-24-15-43-07.jpg)
Ikkis Photograph: (Maddock Films)
Dharmendra Last Film: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टक और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन (Dharmendra Death News) हो गया है. परिवार और इंडस्ट्री के लोगों के बीच धर्मेंद्र का विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. एक्टर के चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. इसी बीच अब धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर के निधन से चंद घंटे पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस (Ikkis Movie) से उनका पोस्टर जारी किया गया था.चलिए जानते हैं कब फिल्म रिलीज होगी.
'इक्कीस' के पोस्टर में दिखे धर्मेंद्र
दरअसल, धर्मेंद्र जल्द ही बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) संग फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ही-मैन अगस्त्य के पिता का रोल निभाते दिखेंगे. धर्मेंद्र के निधन से कुछ घंटे पहले ही इक्कीस के मेकर्स ने उनका पोस्ट रिलीज किया. इस पोस्टर में धर्मेंद्र काफी सीरियस अंदाज में दिख रहे हैं. पोस्टर को देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए हैं और अब बस फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया- 'पिता बेटों को पालते हैं, महान लोग देश को पालते हैं. धर्मेंद्र जी, एक 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में एक इमोशनल पावरहाउस हैं. एक सदाबहार लेजेंड हमें दूसरे लेजैंड की कहानी सुना रहा है.'
किसकी लाइफ पर बनी है फिल्म?
फिल्म इक्कीस महाराष्ट्र के पुणे में जन्में अरुण खेत्रपाल (Arun Khetrapal) की रियल लाइफ पर बेस्ड है, जो भारतीय सेना की ‘पूना हॉर्स’ रेजिमेंट का हिस्सा थे. साल 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में वो बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. हैरानी की बात ये थी कि अरुण खेत्रपाल की उम्र महज 21 साल की थी और उन्होंने इतनी कम उम्र में पाकिस्तान के कई टैंकों को तबाह कर दिया था. उन्हें उनके इस बलिदान के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान और परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. लेकिन आपको बता दें कि 21 साल के अरुण खेत्रपाल को युद्ध में भेजे जाने की इजाजत नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अफसरों से लड़कर युद्ध में जाने की बात मनवाई. बता दें, ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: इस फिल्म ने खोली थी धर्मेंद्र की किस्मत, राजनीति में भी माहिर थे एक्टर, जानें कैसा रहा संसद का सफर
यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र के लिए लग गए थे लापता के पोस्टर, जानें क्या थी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us