/newsnation/media/media_files/2025/11/24/dharmendra-priyanka-chopra-2025-11-24-21-01-20.jpg)
Dharmendra-Priyanka Chopra Photograph: (@priyankachopra)
Priyanka Chopra on Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का 24 नवंबर को निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में ही-मैन ने आखिरी सांस ली. एक्टर के चले जाने से प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स और फैंस धर्मेंद्र को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी धर्मेंद्र के लिए भावुक भरा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को भी याद किया. चलिए जानते हैं देसी गर्ल ने क्या कुछ कहा.
प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को किया याद
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर है वहीं, दूसरी तस्वीर में प्रियंका धर्मेंद्र से अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को याद किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'साल 2001 में फिल्मों में मेरा पहला साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से आया था. मेरी शुरुआती हिंदी फिल्में उनके बैनर तले ही बनीं, उनके बड़े बेटे के साथ. उस वक्त मैं मुंबई में किसी को नहीं जानती थी, लेकिन धर्मेंद्र जी और उनके परिवार ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया कि मैं घर जैसा महसूस करने लगी. ये दुख मेरे लिए बहुत पर्सनल है.'
धर्मेंद्र की तारीफों के बांधे पुल
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'कुछ लोग सिर्फ फिल्में छोड़कर जाते हैं, कुछ लोग दिल में जगह बनाकर जाते हैं. धर्मेंद्र जी ने दोनों छोड़ा है. उनकी मुस्कान और पर्सनैलिटी का कोई जवाब नहीं था. इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के इतना बड़ा नाम बनाया और पूरा परिवार साथ लेकर चले. सच्चे हिंदी फिल्म हीरो थे. धर्म जी, स्वर्ग में सुकून पाइए. देओल परिवार को मेरी संवेदना. ऊं शांति.' बता दें कि, कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि बाद में उनकी तबीयत में सुधार होने लगा था. लेकिन अब वो इस दुनिया को छोड़ चले गए.
ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: अंकिता से लेकर करण कुंद्रा तक, टीवी सेलेब्स ने धर्मेंद्र को किया याद, बोलें-'लेजेंड्स मरते नहीं'
ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 6 बच्चों और दो पत्नियों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ
ये भी पढ़ें- Dharmendra के 5 आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें एक्टर का दिखा शायराना अंदाज, फैंस को कर रहा इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us