Dharmendra Death: अंकिता से लेकर करण कुंद्रा तक, टीवी सेलेब्स ने धर्मेंद्र को किया याद, बोलें-'लेजेंड्स मरते नहीं'

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. ऐसे में टीवी के कई सेलेब्स ही-मैन को याद कर रहे हैं औरसोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. ऐसे में टीवी के कई सेलेब्स ही-मैन को याद कर रहे हैं औरसोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dharmendra-Ankita-Karan

Dharmendra-Ankita-Karan Photograph: (Instagram @kkundrra @lokhandeankita)

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर के चले जाने से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर के फैंस और सभी कलाकार धर्मेंद्र को याद कर  इमोशनल हो रहे हैं और साथ ही श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. टीवी सितारों ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए श्रद्धांजलि दी और धर्मेंद्र के प्रति सम्मान जताया. अंकिता लोखंडे से लेकर करण कुंद्रा तक सभी ने पोस्ट शेयर कर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Advertisment

अंकिता लोखंडे हुईं इमोशनल

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) धर्मेंद्र के निधन से बेहद इमोशनल हो गई. एक्ट्रेस ने ही-मैन के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'रेस्ट इन पीस, धर्मेंद्र जी. लेजेंड्स लोग सचमुच कभी नहीं जाते. आपका अपनापन, आपका चार्म और आपकी आइकॉनिक विरासत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी. आपके परिवार और आपके प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना.'

लेजेंड्स मरते नहीं- करण कुंद्रा

करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर की. एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'किस्मत वाला हूं कि आपके पैर छूकर आपका आशीर्वाद ले पाया इस जन्म में. ओम शांति, धर्मजी. लेजेंड्स मरते नहीं हैं.'  इसके अलावा अली गोनी (Aly Goni) ने भी धर्मेंद्र को लेकर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'ऐसा महसूस हो रहा है कि आज राष्ट्र ने अपनी बचपन की एक कड़ी खो दी है. धर्मेंद्र जी, आपकी मौजूदगी हमेशा घर जैसा महसूस कराती थी.'

भावुक हुए अर्जुन बिजलानी 

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने धर्मेंद्र को याद कर बेहद ही लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. एक्टर ने कहा- 'धर्मेंद्र जी, जब भी मैंने आपसे मुलाकात की, वह मेरे लिए एक जादुई पल बन गया. अपने बचपन के आइकॉन से मिलना मेरे लिए सिर्फ यादगार नहीं, बल्कि सपने जैसा था.

आपने 'शोले' ही नहीं, इतने सारे हीरोज और आइकॉनिक रोल दिए, जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए. 300 से ज्यादा फिल्मों का करियर साबित करता है कि आप सिर्फ अभिनेता नहीं, मैं कहूं तो एक लीजेंड थे. आप नहीं रहे, इस पर विश्वास करना कठिन है. मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे आपसे मिलने का मौका मिला.'

ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 6 बच्चों और दो पत्नियों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए धर्मेंद्र? जानें नेटवर्थ

ये भी पढ़ें- Dharmendra के 5 आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें एक्टर का दिखा शायराना अंदाज, फैंस को कर रहा इमोशनल

Ankita Lokhande aly goni karan kundra Dharmendra Passes Away Dharmendra Death
Advertisment