/newsnation/media/media_files/2025/11/28/dharmendra-2025-11-28-22-35-55.jpg)
Dharmendra Photograph: (Dharmendra (Instagram))
Dharmendra Punjabi Film Shooting: बॉलीवुड के फेमस स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. 24 नवंबर 2025 को एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए. एक्टर के जाने से उनके फैंस, परिवार और सेलेब्स उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. एक्टर ने धर्मेंद्र के पंजाबी फिल्म में काम करने को लेकर खुलासा किया है.
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र को लेकर क्या कहा?
डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने हाल ही में विक्की लालवानी संग बातचीत में धर्मेंद्र को लेकर बात की. अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के पंजाबी फिल्मों में काम करने को लेकर बताया कि एक्टर फ्री में उस इंडस्ट्री के लिए काम करते थे. अनिल शर्मा ने कहा- 'धरम जी ने हर किसी के साथ फिल्म की है, हर तरह की फिल्में की हैं। उन्होंने बहुत सारे लोगों की मदद की. लोग रात 9 बजे के बाद उनसे कहते थे कि उनकी पंजाबी फिल्म के लिए कुछ सीन कर दो, तो वो दिन का काम खत्म करके पंजाबी फिल्म के लिए शूटिंग करते थे.'
फ्री में करते थे पंजाबी फिल्में
अनिल शर्मा ने कहा- 'लोग कहते थे 'पाजी, मेरा घर चल जाएगा, मेरी पिक्चर बिक जाएगी.' धरम जी वो सारी फिल्में फ्री में कर देते थे. वो लोगों से कहते कि जहां मैं शूटिंग कर रहा हूं, वहीं आ जाओ, दो-चार घंटे काम कर लेंगे.' वहीं, अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया और एक्टर के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. अनिल शर्मा ने कहा- 'मैं उनके घर गया था. वो रिकवर कर रहे थे. आंखें खोलते थे, हाथ भी हिलाते थे. वो ठीक हो रहे थे और डॉक्टर कह रहे थे कि धरम जी बहुत स्ट्रॉन्ग आदमी हैं. डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया था कि वो ठीक हो जाएंगे और हॉस्पिटल में भी ऐसा ही लग रहा था. लेकिन उम्र अपना असर दिखाती ही है उससे लड़ा नहीं जाता.'
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेटियों संग शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल से मिलने उनके घर पहुंचे सेलेब्स
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अशनूर को तान्या मित्तल को मारना पड़ा भारी, हुई घर से बेघर, ये कंटेस्टेंट भी होगा आउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us