Bigg Boss 19: अशनूर को तान्या मित्तल को मारना पड़ा भारी, हुई घर से बेघर, ये कंटेस्टेंट भी होगा आउट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या को मारने के बाद अशनूर कौर बेघर होने वाली है. उनसे साथ एक और कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से एलिमिनेट हो जाएगा.

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या को मारने के बाद अशनूर कौर बेघर होने वाली है. उनसे साथ एक और कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से एलिमिनेट हो जाएगा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ashnoor Kaur

Ashnoor Kaur Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले से अब बस एक हफ्ता दूर है और ऐसे में शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट जीतने के लिए अपना गेम मजबूत करने पर लगे हैं. लेकिन फिनाले से एक हफ्ते पहले ही एक कंटेस्टेंट्स का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. खबर आ रही है कि अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) घर से आउट हो गई है. इतना ही नहीं, खबर ये भी आ रही है कि अशनूर अकेले घर नहीं जाएंगी, यानि इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है. 

Advertisment

सलमान ने लगाई अशनूर की क्लास

दरअसल, 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस अशनूर कौर शो से बाहर हो गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि अशनूर कम वोट्स की वजह से नहीं बल्कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को मारने की वजह से बाहर हुई है. तान्या के साथ हुए हादसे के बाद कई यूजर्स अशनूर के एविक्शन की मांग करते भी दिखें. वहीं, बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले बिग बॉस खबरी पेज के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) ने अशनूर को बहुत सुनाया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया.  

दूसरा एविक्शन किसका होगा?

बता दें कि अशनूर के एविक्शन के बाद घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज, मालती चहर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे बचे. लेकिन इस बीच शो में नया ट्विस्ट आने वाला है और इनमें से एक और घर से बाहर होगा और फिनाले में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. bigg boss vote in के मुताबिक, लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स में अमल मलिक और मालती चाहर को कम वोट मिले हैं. इनमें से भी कम वोट मालती को मिलते दिख रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अशनूर के साथ मालती भी घर से बाहर हो जाएंगी. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में हंगामा, मालती चाहर ने मारी फरहाना भट्ट को लात, देखते रह गए घरवाले

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इन तीन कंटेस्टेंट्स का टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना, फिनाले से पहले होंगे बेघर?

malti chahar Ashnoor Kaur Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment