/newsnation/media/media_files/2025/11/27/bigg-boss-19-2025-11-27-20-14-50.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. कंटेस्टेंट्स के बीच अब फिनाले में जाने की रेस देखने को मिल रही है. लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने का टास्क हुआ. जिसे लेकर खबर आ रही है कि गौरव खन्ना ने टिकट अपने नाम कर लिया है. वहीं, अब शो को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक, इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट बॉटम 3 में हैं और इनमें से किसी एक का ट्रॉफी का सपना अधूरा रह सकता है.
बॉटम 3 में इन कंटेस्टेंट्स का नाम
इस हफ्ते बिग बॉस 19 से बेघर होने के लिए सभी 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर का नाम शामिल हैं. वहीं, अब बीबी इनसाइडर नामक एक एक्स पेज ने लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंडिंग लिस्ट शेयर की है. जिसमें तान्या मित्तल (Tanya Mittal) एकदम नीचे आ चुकी हैं. इस वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, शहबाज बदेशा (Shehbaaz Badeshah), तान्या और अशनूर कौर (Asnoor Kaur) इस हफ्ते बॉटम 3 में हैं.
🚨 Latest Voting Trend 🚨
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 25, 2025
1. #GauravKhanna
2. #PranitMore
3. #MaltiChahar ⬆️
4. #FarrhanaBhatt
5. #AmaalMallik
6. #AshnoorKaur ❌
7. #TanyaMittal ❌
8. #ShehbazBadesha ❌
All Cricketer Voting Appeal Make A Drastic Changes 💥
📲 Follow @BBInsiderHQ#BiggBoss19#BiggBoss#BB19
टूटेगा ट्रॉफी का सपना
वहीं, अब माना जा रहा है कि इन्हीं तीनों में से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो सकता है और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. वहीं, इस समय घर में तान्या और अशनूर के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. जहां पहले तान्या ने अशनूर को बॉडी शेम किया था तो वहीं अब अशनूर ने टास्क के दौरान तान्या पर निशाना साधा. अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस पर वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर बात करते नहैं या नहीं. वहीं ये भी देखना होगा कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या धमाल और ट्विस्ट नजर आता है.
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल पर अशनूर कौर ने उठाया हाथ, दोनों में हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने दिया हिंट, बोलीं- 'वो काफी अच्छा खेल रहे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us