'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल पर अशनूर कौर ने उठाया हाथ, दोनों में हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो वायरल

Bigg Boss 19 Promo: हाल ही में 'बिग बॉस 19' का तड़कता भड़कता प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में तान्या मित्तल और अशनूर कौर की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है.

Bigg Boss 19 Promo: हाल ही में 'बिग बॉस 19' का तड़कता भड़कता प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में तान्या मित्तल और अशनूर कौर की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 (4)

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Promo: दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता कायम रखने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. वहीं जैसे-जैसे फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, शो का ड्रामा और दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही तेजी से बढ़ रही हैं. इसी बीच मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक हाई-वोल्टेज प्रोमो जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. तो चलिए बिना देरी किए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

अशनूर कौर ने उठाया तान्या मित्तल पर हाथ

प्रोमो की शुरुआत तान्या मित्तल से होती है, जो अशनूर कौर पर निशाना साधते हुए कहती हैं, 'तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है. मारने के बाद तुमने एक बार भी मुझे सॉरी नहीं बोला.' इस पर अशनूर कौर जवाब देती हैं, 'फेक नैरेटिव बाद में सेट करना. और मैं सॉरी क्यों बोलूं? तुमने मेरे साथ जो किया था, क्या तुमने सॉरी बोला था?'

इसके बाद दिखाया जाता है कि 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान अशनूर कौर तान्या के सिर पर लकड़ी से वार कर देती हैं. देखने में यह भी लगा कि अशनूर ने शायद जानबूझकर तान्या से बदला लेने की कोशिश की.

घरवालों की प्रतिक्रिया और बढ़ता तनाव

लिविंग एरिया में बैठे शहबाज बडेशा प्रोमो में कहते नजर आते हैं, 'लकड़ी मारकर अशनूर कह रही है कि मुझे पता नहीं चला, लेकिन सब कुछ जानबूझकर हुआ, साफ दिख रहा था.' शुरुआत से ही तान्या और अशनूर के बीच खींचतान और कैटफाइट चली आ रही थी, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया. फिनाले के करीब आते-आते यह झगड़ा शो का सबसे तीखा मोमेंट बन गया है.

सोशल मीडिया पर बवाल, दो हिस्सों में बंटे फैंस   

प्रोमो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जहां कुछ दर्शक अशनूर कौर को हाथ उठाने के लिए फटकार रहे हैं, तो वहीं कई फैंस उनके समर्थन में उतर आए और तान्या के खिलाफ उनकी कार्रवाई को ‘सही कदम’ बता रहे हैं. वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, उनमें अमाल मलिक, प्रणित मोरे, शहबाज बडेशा, मालती चाहर, तान्या मित्तल और अशनूर कौर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं ब्राह्मण हूं और आपको श्राप देता हूं', अनुपम खेर ने महेश भट्ट से कही थी ये बात, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Ashnoor Kaur Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment