Bigg Boss 19: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने दिया हिंट, बोलीं- 'वो काफी अच्छा खेल रहे'

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले से दो हफ्ते पहले विनर के नाम की चर्चा तेज होने लगी है. फेमस डायरेक्टर फराह खान ने भी एक कंटेस्टेंट के नाम का हिंट दिया है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले से दो हफ्ते पहले विनर के नाम की चर्चा तेज होने लगी है. फेमस डायरेक्टर फराह खान ने भी एक कंटेस्टेंट के नाम का हिंट दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar/@SohaAliKhanP)

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते फैमिली वालों को देखा गया और घर का माहौल काफी इमोशल और खुशी से भरा रहा. वहीं, पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि बिग बॉस 19 को चार हफ्ते का एक्सटेंशन मिल सकता है. लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग गया है और 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले होने वाला है. इस बीच फिनाले से दो हफ्ते पहले विनर के नाम की चर्चा तेज होने लगी है. फराह खान (Farah Khan) ने भी एक कंटेस्टेंट के नाम का हिंट दिया है. 

Advertisment

'मैं राय नहीं देना चाहती'- फराह खान

दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर फराह खान एक्ट्रेस सोहा अली खान के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान जब बिग बॉस 19 को लेकर बात की गई तो फराह ने कहा कि ये सीजन गौरन खन्ना (Gaurav Khanna) का शो बन चुका है. जब फराह से पूछा गया कि उनके हिसाब से शो का विनर कौन होगा. तो फराह ने कहा- ' मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहने की इजाजत है या नहीं, क्योंकि मुझे इस बारे में बात करना पसंद नहीं है. मैं बिग बॉस से काफी क्लोज हूं. मैं अक्सर शो होस्ट भी करती हूं. इसलिए मैं  राय नहीं देना चाहती.'

कौन हैं फराह खान का फेवरेट?

फराह खान ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि इस बार ये गौरव खन्ना शो बन रहा है, क्योंकि हर कोई उनपर चढ़ रहा है और वो खुद को काफी अच्छी तरह से पेश कर रहे हैं. वो डिग्निफाइड हैं. वो किसी को गालियां नहीं दे रहे हैं. वो काफी अच्छा खेल रहे हैं. इसलिए हर किसी को वो खटक रहे हैं.' फराह की ये बात सुनकर अब लोगों को लग रहा है कि गौरव खन्ना शो के विनर होने वाले हैं. हालांकि फराह ने उनके नाम को विनर की तरह नहीं बताया. अब देखना होगा कि 7 दिसंबर को  गौरव ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं, या फिर कोई और विनर बनेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई कुनिका और अमाल की क्लास, सिंगर के गेम प्लान की खुली पोल

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की लगी लॉटरी, एकता कपूर ने ऑफर किया अपना अगला शो

Farah Khan gaurav khanna Bigg Boss 19
Advertisment