/newsnation/media/media_files/2025/11/23/bigg-boss-19-updates-weekend-ka-war-salman-khan-get-angry-on-kunickaa-sadanand-amaal-malik-2025-11-23-09-30-52.jpg)
Weekend Ka War Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का फैमिली वीक बहुत ही अच्छे नोट पर खत्म हुआ. घर में फैमिली मेंबर के आने से घरवालें काफी खुश नजर आए. इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में तान्या और अशनूर की बहस ने माहौल थोड़ा गरमा दिया, क्योंकि अशनूर ने तान्या का प्यार वाला टेडी छुपा दिया था. बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों अपनी-अपनी फैमिली तक को बीच में खींच लेती हैं. इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया तो चलिए बताते हैं इस वीकेंड के वार पर किस को पड़ेगी डाट और कसी को करेंगे भाईजान सपोर्ट.
फरहाना ने गौरव को लूज़र
सलमान खान घरवालों के सवाल पूछते हैं, कि घर में ऐसा कौन है जो शो लूज़र होगा, जिसका फरहाना जवाब देते हुए गौरव का नाम लेती हैं. वहीं, कुनिका सबको टारगेट करती हैं. फिर बाकी घरवालें भी अपना-अपना लॉजिक देते हैं. जिसके बाद सलमान मालती से कहते हैं कि उनको कोई सीरियस नहीं लेता. जबकि वो ठीक कहती हैं. सलमान खान आगे शहबाज को भी फटकार लगाई और कहा, 'शहबाज ही लड़ाई के वक्त अमाल का नाम लेकर आता है. मालती नहीं लाती.
कुनिका को लगाई फटकार
इन सब के बाद प्रोमो में देखा गया कि सलमान ने अमाल को भी फटकार लगाई और कहा कि वो सिर्फ उन लोगों से भिड़ते हैं, जो उनसे कमजोर होते हैं स्ट्रॉन्ग प्लेयर से भिड़ते नजर नहीं आते हैं. इसके बाद भाईजान कुनिका को टारगेट करते हुए कहते हैं कि उन्होंने मालती को लेस्बियन क्या सोच कर बोला. जिसके बाद कुनिका सफाई देते हुए कहती हैं उन्हों इस चीज के लिए मालती और उनके भाई को सॉरी कहा था. आगे कुनिका ने कहा कि वो खुद भी ऐसा ख्यालों की नहीं हैं. इस घर में होने की वजह से निकला.
ये भी पढ़ें: विजय सालगांवकर बनकर कब लौट रहे अजय देवगन? 'Drishyam 3' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us