/newsnation/media/media_files/2025/11/22/drishyam-3-ajay-devgn-2025-11-22-18-41-15.jpg)
Ajay Devgn Drishyam 3 Update: (Viacom18 Motion Pictures)
Ajay Devgn Drishyam 3 Update: अजय देवगन की सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ को लेकर फैंस काफी समय से तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल मई में ये खबर आई थी कि अजय और डायरेक्टर अभिषेक पाठक की अगली फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी, लेकिन नाम सामने नहीं आया था. तभी से माना जा रहा था कि ये प्रोजेक्ट ‘दृश्यम 3’ ही है. अब ताजा रिपोर्स्ट के मुताबिक इस उम्मीद को और मजबूत कर दिया है, क्योंकि अजय एक बार फिर विजय सालगांवकर के अवतार मैं लौटने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है.
मुंबई में होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म का प्री-प्रोडक्शन लगभग पूरा कर लिया है और शूटिंग 12 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी. वहीं, प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल मुंबई के YRF स्टूडियो में रखा गया है. आपको बता दें, ‘दृश्यम’ अजय देवगन की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी में से एक है, और दोनों पार्ट्स को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद तीसरे पार्ट की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फैंस सबसे ज्यादा इस बाद को जानने के लिए उत्सुक हैं कि विजय सालगांवकर की जिंदगी में आगे क्या मोड़ आने वाले हैं और क्या वो इस बार भी अपने परिवार को बचाने में कामयाब होंगे. हालांकि कहानी किस दिशा में जाएगी, इस पर मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' ने कितनी कमाई की थी
अगर कमाई की बात करें तो फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) साल 2015 में रिलीज हुआ था और लगभग 48 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म लगभग 110 करोड़ से ज्यादा कमाकर हिट साबित हुई थी. वहीं, साल 2022 में आया दूसरा पार्ट तो बॉक्स ऑफिस का बड़ा तूफान बना. 50 करोड़ में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 342 करोड़ की कमाई कर डाली. दोनों फिल्मों का डायरेक्शन अभिषेक पाठक ने किया था, और दृश्यम ३ की कमान भी वहीं संभाल रहे हैं. अब देखना ये होगा कि तीसरा पार्ट इस सफल फ्रेंचाइज़ी को किस नई ऊंचाई तक ले जाता है.
ये भी पढ़ें: कैटरीना, प्रियंका और आलिया भट्ट की 'जी ले जरा' बनने में क्यों हो रही देरी? फरहान अख्तर ने बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us